Categories: Crime

सगे भाईयो ने दिया, कई चोरियों को अनजामः

इमरान सागर 

तिलहर,शाहजहाॅपुरः- अपराध जगत के दो चोरो को पकड़ कर पुलिस ने विभिन्न चोरियों का खुलासा करते हुये दो सगें भाइयो को चोरी की मोटर साईकल के साथ दबोच लिया। पूंछताछ करने पर विभिन्न चोरी की घटनाओं के साथ उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया।

नगर के मोहल्ला बहिदुल्लागंज स्थित उपेन्द्र सिंह पुत्र वेदपाल सिंह तथा नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित अनुराग गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता के बन्द घरो मंें बिगत 18 दिसम्बर को चोरी की दो घटनाये संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और एक पुलिस टीम का गठन कर तलाश में जुट गई।
कोतवाल दया चन्द शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरिक्षक स्वामीनाथ, उपनिरिक्षक सुभाष कुमार एंव चरन सिंह, हे0का0प्रो0 उदयवीर सिंह तथा सिपाही मो0 खालिद और मो0 शाहिद चोरो की तलाश में लग गये परन्तु पुलिस टीम को कामयाबी उस समय मिली जब मंगलवार वाहन चेकिंग अभियान के तहत नगर के पश्चिम सरयू पुलिया पर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। कटरा मीरानपुर की ओर से मु0आ0संख्या 2462/16 धारा 379 भा0द0वि0 में चोरी की गई सिल्बर रगं की स्पलेन्डर मोटर साईकिल यू0पी0ः27ःजे0-6018 पर दो सबार आ रहे थे जिन्हे पुलिस ने रोका और तलाशी लेनी शूरू की। तलाशी के दौरान मोटर साईकिल सबारो ने अपना नाम बब्लू व राजकुमार उर्फ झब्बू पुत्रगंण बाबूराम नि0 गं्राम मोहनी थाना टडरावा जनपद हरदोई तथा वर्तमान में नि0 ग्राम गिरधरपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहाॅपुर बताया, इनके कब्जे से पुलिस ने चारी की मोटर साईकिल समेत दो देशी तमंचा 12 बोर के साथ चार जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर थाने ले आई। कोतवाली में पुलिस द्वारा संघन जांच एंव पूछंतांछ के दौरान उक्त दोनो ने विभिन्न चोरी की बारदातों को अन्जाम देना तथा जेल जाना भी कबूला। दोनो की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने एक एल0ई0डी एल0जी0 कम्पनी की, 2 गैस सिलेन्डर भारत, 13 अदद बर्तन, भी बरामद कर लिये।
उपरोक्त अभियुक्तगंणो से कोतवाली पुलिस ने पूंछतांछ आरंभ की तो उन्होने नगर के उक्त मोहल्लो में चोरी की बारदात के साथ ही बताया कि दोनो सगं भाई है और उनकी मां श्रीमती कृष्णा ने अपने पति बाबूराम को छोड़ कर ग्राम गिरधरपुर के रहने वाले हरिराम को अपना पति बना लिया था। इसके कुछ दिन बाद कृष्णा के वास्तविक पति बाबूराम की मौत हो गई इससे हम दोनो अनाथ हो गये और गलत लोगो की संगत में पड़ कर शराब आदि पीने के साथ ही गांव के चन्द्रपाल से दोस्ती हो गई। चन्द्रपाल के साथ मिल कर हरदोई में चोरी की बड़ी बारदात को अंजाम को दिया जिसमें वर्ष 2008 में जेल गये। अभियुक्तो ने नगर के मोील्ला बहिदुल्लागंज निवासी उपेन्द्रपाल सिंह के घर चोरी करना भी स्वीकार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा बब्लू और राजकुमार के दिये गये अपराधिक रिकार्ड में थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई में वर्ष 2014 में चोरी के अपराध में जेल तथा तिलहर कोतवाली के अनुसार मु0आ0स0 2441/16 धारा 454,380 तथा 411 आई0 पी0 सी0। मु0आ0स0 2462/16 तथा 2480/16 धारा 379,411 आई0पी0सी0। मु0आ0स0 2479/16 धारा 3/25 आर्म एक्ट आई0पी0सी0। मु0आ0स0 2312 धारा 457,380 आइ0पी00सी0 में दर्ज हैं।
गौर तलब हो कि कोतवाली पुलिस की तमाम सतकर्ता के बाद भी शातिर चोरो ने अपने काम को अन्जाम दिया। अभियुक्त बब्लू के अनुसार वह नगर में बन्द मकानो की टोह में पहले भ्रमण करता और मकान बन्द जान कर दिन भर में उसके आस पास कई चक्कर लगाता कि कमान स्वामी बापस तो नही आया। स्वामी की गैर मौजूदगी की, पूरी तसल्ली कर वह चोरी को अन्जाम देकर शान्तिपूर्वक निकाल जाता था। चोरी के मामले में वह यहाॅ तक नही चूकता कि रसोई घर में दाल, तेल और घी तक नही छोड़ता।
बताते चले कि नगर को अपराध मुक्त रखने का प्रण लिये कोतवाल दयाचन्द शर्मा अपने मताहत स्वामीनाथ, सुभाष कुमार, चरन सिंह, उदयवीर सिंह, सिपाही खालिद और शाहिद आदि पूरी मुस्तेदी के साथ अपने काम को अनजाम देकर नगर को अपराधियों से भयमुक्त रखने का प्रयास कर रहे है जिसके चलते नगर में शातिर चोरो द्वारा चोरी की बारदात को अन्जाम देने के बाद दो दिन में ही चोरो को माल सहित पकड़ कर सलाखो के पीछे ला खड़ा किया।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

9 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

10 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

18 hours ago