Categories: Crime

ज्ञान विहार स्कूल में ऐनुअल स्पोर्टस डे व् प्राइज डिस्ट्रीब्युशन सेरेमनी संपन्न

अब्दुल रज्जाक / जयपुर
चारो तरफ जोश स्फूर्ति और खेल का माहौल नजर आ रहा था ।मोका था ज्ञान विहार स्कूल मालवीय नगर में आयोजित कार्यक्रम ऐनुअल स्पोर्टस डे व् प्राइम डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का ।मुख्य अतिथि एवरेस्ट क्लाइम्बर तथा बी .एस.एम दीपिका राठौर ,ज्ञान विहार स्कुल के डायरेक्टर कनिष्क शर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ.ए.के.पाण्डेय ने दीप मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवल किये।मिडिया काडिनेटर रेनू शर्मा ने बताया की स्पोर्टस इवेंट्स की शुरुआत बाल भवन की आकर्षित ड्रिल से शुरू होकर नन्हे मुन्नों की बॉस्केट बॉल  वेजिटेबल बटरफ्लाई व् ड्रिल रेस में सबका मनमोह लिया ।उसके बाद लॉन्ग जम्प शार्ट पुट कबड्डी और बॉलीवाल प्रतियोगिताए सम्पन्न हुई ।इस अवसर पर विद्याथिर्यो द्वारा योगा टॉयकांडो तथा पेरामिड का बखूबी प्रदर्शन किया ।मुख्य अतिथि दीपिका राठौर कनिष्क शर्मा ने विद्यालय की तरफ में दिए जाने वाले स्कॉलर ब्लेजर बाहरवी की नुपुर चौधरी व् स्नेहा श्रीमल को प्रिंसिपल ब्लेज़र बाहरवी कक्षा के अभिषेक राजवंशी को सपोर्टस ब्लेज़र कब्युष टेपन को तथा प्रिंसिपल एप्रीसियेशन  कप कल्चर सेकेट्री पल्लवी सोनी को दिया गया ।तथा वर्ष भर एकेडमी एक्सीलेंसी व् अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्धियो को पुरस्कृत किया गया ।कनिष्क शर्मा ने कहा की खेल की भावना से खेल खेलने को प्रेरित करते हुए खेल गतिविधियों में भाग लेना स्कूली उपलब्धियो  को बढ़ाने के साथ साथ सकारात्मकता की भावना लाता है ।तथा अपने भाषण में कहा की खेल की चुनोतियों का सामना करना जीवन की अन्य चुनोतियों का सामना करना सिखाता है ।कार्यक्रम के समापन लोक नृत्य व् राष्ट्रीय गान के साथ हुआ ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago