|
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणो का प्रदर्शन |
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-कोटेदार की दबंगई के चलते उपभोगाताओं को राशन नही मिलता बल्कि भछ्छी गालिया और मार तक खानी पड़ रही है। अधिकारियों से शिकायत करने पर उपभोगताओं की समस्या का निस्तारण नही होता बल्कि अधिकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है।
खुदागंज ब्लाक की कसरख ग्राम पंचायत का कोटेदार प्रेमपाल पुत्र लालाराम उपभोगताओं पर जमक र दबंगई कर रहा है। पात्रो को राशन देने की बजाय उन्हे भद्दी भद्दी गालिया देता है जिसका बिरोध करने पर उपभोगताओं की मार तक लगाता है। बताते चले कि तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुदागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत कसरख और हुलास नगरा का कोटेदार कसरख गांव निवासी प्रेमपाल गांव में ही कोटा चलाता है परन्तु राशन कार्ड की आॅनलाईप प्रकिंया का नाजायज फायदा उठाते हुये हुलास नगरा निवासियों को अनाज का एक दाना भी न बाट कर ख्ुालेआम बाजार में काला बाजारी कर रहा है। उपभोगताओं द्वारा समय पर राशन मागें जाने पर भद्दी भद्दी गालियो दे कर भगा देता है। कोटेदार द्वारा दी जाने वाली गालियों का बिरोध करने पर बन्द करके मार तक लगाता है। गौर तलब हो कि जब उक्त प्रकरण में कोटदार द्वारा राशन न बाटे जाने की दर्जनो गंाव वासियों ने उपजिलाधिकारी पदम सिंह से शिकायत तो कोटदार द्वारा गावं वासियों पर उत्पीड़न और भी बढ़ गया। शिकायत से खिन्न कोटदार ने उपभोगता विभिन्न उपभोगताओं के साथ मार पीट की और उन्हे संस्थान से खदेड़ दिया। उक्त प्रकरण की शिकायत गांववासी जब क्षेत्र के थाना कटरा पहुंचे तो उन्हे वहाॅ से निराश लौटना पड़ा क्यूंकि पुलिस ने उक्त कोटेदार के खिलाफ कुछ भी कार्यवाही करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।
सूत्र बताते हैं कि कोटदार को ग्राम प्रधान सहित पूर्ती विभाग का पूरा सहयोग है जिसकेे कारण वह पात्रो को राशन बाटंने के बजाय सारे सारे माल की जमकर ख्ुालेआम काला बाजारी कर रहा है। शिकायत कर्ता नारायण देवी, रानी देवी, रन्नो देवी, मीना, रानी देवी, कलावती, कमलेश, कमला देवी, राम बाबू, अर्पित कुमार, विजय बहादुर, सर्वेश, राजो गोविन्द, प्रेमपाल आर्य, राजाराम, सवेश कुमार, सुखलाल, अशोक कश्यप, कन्हैया, अमरपाल, रामऔतार कश्यप, कन्यावती, सहित दर्जनो उपभागेतओं ने मीडिया की भनक लगते ही प्रदर्शन करते हुये अपना दर्द बयां करते हुये कताया कि आखिर हम जाये तो कहाॅ जाये।