ताजनगरी आगरा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज ताजनगरी आगरा में विकास कार्यों का बड़ा तोहफे देने जा रहे हैं इस कार्यक्रम के लिए जीआईसी मैदान पर पंडाल सजाया गया है और यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
ऐसे में एक व्रद्ध पंडाल में पहुंचा जिसके एक हाथ में प्लास्टर लगा हुआ था। नोटबंदी के बाद ये यह व्रद्ध अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है इसलिए भाजपा के कार्यक्रम इस व्रद्ध ने बड़ी उम्मीदे कर कर रखी थी कि शायद भाजपाइयों का उसकी हालत पर दिल पसीज जाए लेकिन इस पर किसी को रहम नहीं आया। ये व्रद्ध सबसे पहले भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में सीकरी विधानसभा से विधयाक प्रत्याशी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे चौधरी उधयभान सिंह के पास पहुंचा तो नेताजी ने हमदर्दी जताने के बजाय दुत्कार दिया। इसके बाद एक के बाद कई नेताओं के चरणों में गिरकर अपने इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी को भी इस पर रहम नहीं आया और बाद में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाकर उसे पंडाल से बाहर निकलवा दिया।।