Categories: Crime

प्राथमिक विद्यालय पलिया कलां के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

फारूख हुसैन/पलिया कलां (खीरी)।
मो0 रंगरेजान स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन नगर पालिका परिषद पलिया कलां जनपद लखीमपुर (खीरी) के अध्यक्ष श्री के0बी0 गुप्ता एडवोकेट के कर कमलो से किया गया। ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय पलिया मे काफी समय पूर्व कार्यालय का निर्माण कराया गया था जो कि काफी समय पूर्व ही अत्यन्त जर्जर स्थिति मे पहुंच गया था। प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज श्री अजीत गुप्ता जो कि निर्धन एवं असहाय बच्चो की शिक्षा के प्रति सदैव अत्यन्त सजग रहे है, ने स्वयं अपने निजी श्रोतो से उक्त कार्याजय का जीर्णोद्धार करवाया जो कि समस्त नगरवासियो एवं शिक्षाप्रेमियो के लिये एक अनूठी मिसाल है। अजीत गुप्ता ने अपने वक्तव्य मे कहा कि वे सदैव से निर्धन बच्चो हेतु कुछ न कुछ करने हेतु प्रयासरत रहे हैं तथा विगत दो वर्षो से विद्यालय समय के बाद बच्चो को 01 घण्टे निःशुल्क शिक्षा देते आ रहे है। इससे उन्हे काफी संन्तुष्टि होती है। पालिकाध्यक्ष ने इस अवसर पर श्री अजीत गुप्ता को उनके इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद देते हुये समस्त नगरवासियो से अपील की कि वे सभी लोग अपने स्तर से निर्धन बच्चो की शिक्षा हेतु यथासम्भव सहयोग करें तथा समय-समय पर बच्चो को अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ओमकार सिंह ने भी इंचार्ज के इस कार्य की काफी सराहना की तथा अपने सम्बोधन मे उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शित करने हेतु प्रेरित किया। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के स्टाफ नीलू शुक्ला, सुमि सहगल,नैन्सी गुप्ता, शगुफ्ता अंजुम, केशरनाथ सहित अन्य कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो के सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago