Categories: Crime

बलिया आंचलिक की खास खबरे सी पी सिंह और वेद प्रकाश के साथ

सी पी सिंह / वेद प्रकाश शर्मा

स्काउट एवं गाइड के चार दिवसीय शिविर के आयोजन

बेलथरा रोड (बलिया )नगर स्थित जी ऍम ए ऍम इंटर कॉलेज में स्काउट एवं गाइड के चार दिवसीय शिविर के आयोजन का शनिवार को फाइनल में प्रमाण पत्र देकर समापन हुआ समापन समारोह को संबोधित करते हुए मेजर दिनेश सिंह ने स्काउट एवं गाइड के महत्व को बताते हुए इसकी महत्ता को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों एवं गंदगियों को सुधारने की स्काउट एवं गाइड की अहम भूमिका होती है शिविर में स्काउट एवं गाइड की 15 टोलियां बनाकर तीन श्रेणी में विभाजित किया गया
जिसमें सबसे उच्च प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए मिली ग्रुप को चुना गया तथा दूसरे स्थान पर भगत सिंह ग्रुप व तीसरे स्थान पर मोर ग्रुप को संतोष करना पड़ा इस मौके पर प्रिंसिपल माजिद नासीर सोहेल उस्मानी गुलाब चंद्रगुप्त अनिल कुमार साजिद खान एजाज अहमद आदि रहे

सड़क हादसे में बालक की मौत

बेलथरा रोड (बलिया) उभाव थाना क्षेत्र के बिल्थरा सिकंदरपुर मार्ग पर नरला गांव के पास शुक्रवार को प्रातः सवारी जीप की टक्कर से घायल बालक इलाज के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया नरला ग्राम निवासी स्वर्गीय राजेश तिवारी का 8 वर्षीय पुत्र अविनाश स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी भी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित सवारी जीप ने टक्कर मार दी इस घटना के संबंध में मृतक अविनाश के चाचा सुनील तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

पुलिस की गिरफ्त से बाहर लूटेरे

(बलिया) बिल्थरारोड नगर के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में 29 नवंबर को जमा करने जा रहे रोडवेज कर्मचारी कैशियर शिवजी प्रसाद से चार लाख 50 हजार रुपए की लूट का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस लुटेरों को पकड़ने व पर्दाफास के लिए स्वाट टीम के अलावा उभाव थाना भीमपुरा थाना की टीम बनाई गई है मगर लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं बताते चलें कि नगर में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज कर्मचारी शिवजी प्रसाद 450000 रुपए जमा करने के लिए पहुंचे ही थे कि रुपयों से भरा बैग लुटेरे छीन कर भागने में सफल रहे घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी लेकिन घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है

बैरिया विधान सभा मे चलाई गई जनसंवाद पदयात्रा

बैरिया। सपा के जिला महासचिव मनोज सिह द्वारा बैरिया विधान सभा मे चलाई जा रही जनसंवाद पदयात्रा के क्रम मे शनिवार को रामपुरदीघार.रामगढ़.दयाछपरा मे एक सभा हुयी। जिसमे वक्ताओ ने प्रदेश सरकार द्वारा पूरी की गयी महत्वपूर्ण जनोपयोगी योजनाओ की विस्तार से जानकारी देते हुये अखिलेश यादव फिर से का आह्वाहन किया। इस सभा मे वक्ता नोटबन्दी,सर्जिकल इस्ट्राइक जैसी बातो के माध्यम से आम लोगो को भ्रम मे डालकर परेशान करने वाली होने का केन्द्र सरकार पर आरोप लगाये। सभा को सम्बोधित करते हुये मनोज सिह ने कहा कि बिना सासद विधायक बने भी आप लोग हमे सासद जैसा स्नेह दे रहे है। इसके लिये मै आप सभी का आजीवन ऋणी रहूगा। अगर पार्टी ने टिकट व आपने आशीर्वाद दिया तो बैरिया विधान सभा की सभी समस्या समाप्त होगी। बिना किसी का नाम लिये तंज किये कि हमेशा की तरह बैरिया विधान सभा के विकास के धन की लूट खसोट व योजनाओ का दोहन शोषण करने वाला मेरा कोई साला, भाई नही है न रहेगा। बैरिया विधान सभा क्षेत्र मे बिना किसी पद पर रहे बिजली समस्या का समाधान मै ने मुख्यमन्त्री के सहयोग से कराया उतना इस इलाके मे भाजपा का सासद नही करा पाया है ।इस अवसर पर शैलेश सिह, ओमप्रकाश यादव लालू यादव, गौरीशंकर यादव,राजू सिह, शिवबचन यादव, कमला चौधरी, मिन्टू यादव, बसन्त यादव, संजय सिह, प्रमोद पुरी,अमर देव यादव आदि ने सपा सरकार के कार्यो का विस्तार से वर्णन करते हुये सपा व मनोज सिह का साथ देने का आह्वाहन किया। अध्यक्षता कमलदेव यादव व संचालन अजब नारायण सिह ने किया।इसके पूर्व संवाद पदयात्रा के दौरान देवपुर, झरकटहा, नवकागाव आदि गावो मे चौपाल लगा कर समस्याये सुनी गयी।

बच्चों को पौस्टिक आहार दे( डॉ -जी पी चौधरी)

बेलथरा रोड (बलिया) वजन दिवस के अवसर पर शनिवार को पिपरौली बड़ा गांव एकसार, बेल्थरा बाजार, आदि गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा स्वास्थयटीम के साथ शिविर लगाकर बच्चों का वजन नापतोल करने के बाद बच्चों को पोस्टिक आहार देने के बारे में टिप्स दिया गया इस दौरान शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी पी चौधरी डीसी पीएम अशोक मौर्य बी पी एम लीलावती वर्मा आदि स्टाफ रहे

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर  मंडलीय कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन

(बलिया) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को मंडलीय कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन लाला केदारनाथ में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया मुख्य अतिथि के रुप में मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह वर्मा रहे तथा मुख्य अतिथि सभी पदाधिकारियों के साथ दीपक पर माल्यार्पण करते हुए सबको अग्निदीपक पर हाथ रखकर मानवाधिकार की रक्षा के लिए शपथ दिलाया एवं कहा कि समाज में भ्रष्टाचार अनाचार महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार तथा घरेलू हिंसा को रोकने के लिए सभी प्रबुद्ध वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा बैठक में विशेश्वर शुक्ला ,बृजेश श्रीवास्तव, दीपक कुमार ,रवि वर्मा ,राजू जयसवाल ,रविंद्र वर्मा ,आनंद जायसवाल ,नफीस अहमद, शकील अहमद, प्रहलाद वर्मा ,आदि रहे

पुलिस चौकी के सामने सक्रिय रहे चोर

(बलिया) : बेरुवारबारी पुलिस चौकी के ठीक सामने बब्लू गुप्ता के दुकान में शुक्रवार की रात चोरोने ऊपर से टीन शेड हटा कर दुकान से 8000 नगद सहित हजारो रूपये के सामान पर हाथ साफ करदिया।इसकी जानकारी दुकानदार को तब हुई जब वह दुकान का ताला खोल कर अंदर गया ।देखा की दुकान में कुछ है ही नही सब गायब है। यह देख कर उसके होश उड़ गया ।वह शोर मचाने लगा शोर सुनकर लोग इकठा हुए।लोगो ने पुलिस को सुचना दी तब जाकर दुकान के सामने स्थित पुलिस चौकि पर तैनात पुलिस को इसकी जानकारी हुई। इस घटना से स्थानीय व्यापारी ने पुलिस के प्रति काफी आक्रोस व्यक्त किया है। लोगो का कहना है कि पुलिस के नाक के नीचे से जब चोर चोरी कर ले रहे है तो अन्य जगहों पर लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे।

सुदिष्टबाबा के समाधि स्थल पर लगा धनुष यग मेला

बैरिया। सुदिष्टबाबा के समाधि स्थल पर लगा धनुष यग मेला मे सीमावर्ती क्षेत्र विहार के लोग बड़ी तादाद मे मेला देखने पहुंच रहे हैं।विहार के लोगों को मेला का सब्जी सग जलेबी खुब भा रहा है।     सुदिष्टबाबा का धनुष यग मेला मे जाने के लिये सुबह से ही सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से रानीगज बजार होते हुए मेला जाने वाले मेलार्थियो का रेला लग रहा है।नोटबन्दी के बावजूद मेलार्थी जम कर जरुरी समानो की खरीदारी कर रहे हैं।मेलार्थी बक्सा से  लेकर सौंदर्य समाग्री का जम कर खरीदारी कर रहे हैं।धोसा छोला व फास्ट फुड के दुकानों मे जम कर समानो की खरीदारी कर रहे हैं।मेला प्रबन्धक प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने कहा कि मेला अब शबाब पर आ रहा है।15 दिसम्बर से मेला अपने पुरे शबाब पर आ जायेगा।बता दे  कि मेला  बिगत चार दिसम्बर से लगा है जो 27 दिसम्बर तक चलेगा।

मृत शिक्षक की आत्मा के लिए शांति

बेल्थरा रोड (बलिया) पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज के चलते शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत पर शिक्षकों में उबाल है शिक्षकों ने घटना की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मर्यादा के विपरीत बताया देवेंद्र पीजी कालेज व् जी ऍम ए ऍम इंटर कॉलेज  विद्यालयों केशिक्षकों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर शोकसभा आयोजित की जिसमें 2 मिनट मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

13 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago