जयपुर – भारत की राजधानी दिल्ली मे सभी दलो को अपनी झाड़ू से साफ कर दिल्ली की सल्तनत पर काबिज होने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाद पंजाब व गौवा मे अपना मजबूत आधार बनाने के बाद अब राजस्थान मे अपनी पार्टी को आधार देने की मंशा के चलते आज शुक्रवार को जयपुर मे नोटबंदी के खिलाफ एक सभा करके प्रदेश की सियासी नब्ज टटोलने का प्रयास करेगे।
अभी हाल ही दिल्ली मे प्रदेश प्रभारी विधायक नितिन त्यागी ने राजस्थान के नेताओ की मिटिंग लेकर सभा की तैयारी की समिक्षा करते हुये प्रदेश नेताओ को अलग अलग जिम्मेदारीयां बाटते हुये अपने अपने इलाको से अधिकाधिक लोगो को जयपुर सभा मे लाने के निर्देश दिये है।
आम आदमी पार्टी के सुत्रोनुसार केजरीवाल दिल्ली के बाद पंजाब व गौवा मे अपनी सरकार आना मान कर चल रहे है। वो इन तीन राज्यो के बाद राजस्थान को अपनी सियासी खेती के लिये सबसे अधिक उपजाऊ जमीन मानते हुये यहां अपने वर्कस के बल पर पंजाब चुनावो के बाद काम करना चाहते है। प्रदेश मे जाट समाज की तरफ से रुक रुक जाट सीएम की मांग उठते रहने को भापं कर आम आदमी पार्टी विधायक नितिन त्यागी की जगह किसी जाट विधायक को राजस्थान प्रभारी बनाकर जल्द भेजने पर भी जल्द निर्णय लेने को बताते है।हालाकि पिछले महिने प्रदेश संगठन मे काफी बदलाव करके संगठन को अलग रुप देने की कोशिशे भी हुई है।23 दिसम्बर को लेकर आम आदमी पार्टी जयपुर मोहल्ला सभा आयोजित का आयोजन किया जा रहा हे ।पार्टी का प्रचार बड़े जोरो शोरो व् जगह जगह केजरीवाल के जयपुर आगमन के पोस्टर्स भी लगाये जा रहे है ।नाहरी का नाका ,रामगंज चोपड़ ,बास बदन पूरा ,चार दरवाजा ,सांगानेर आदि जगहों पर मोहल्ला सभा आयोजित कर प्रचार व् कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।