Categories: Crime

कचरे के ढ़ेर पर सौन्द्रीकरण का साथ।

इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-कचरे के ढ़ेर पर खडे होकर नगर सौन्द्रीकरण की बात करना बेमानी सा लगता है। बिगत वर्षो से नगर का कचरा जमा करने के लिये डम्पिगं स्टेशन की मांग ठंण्डे बस्ते में चली गई। नगर का समस्त कचरा नगर के धार्मिक स्थलो, खाली प्लाटो में सड़ता नगर आता है और उसकी सड़ांध में इजाफा करने में लगे जनबर नगर सौन्द्रीकरण के लिये अभिशाप बनते नजर आ रहे हैं।

गौर तलब हो कि नगर सौन्द्रीकरण में सबसे अहम सहयोग मानी जाने वाली नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह धवस्त होती जा रही है। मोहल्लो की गलियों और नालियों से निकाल कर विभिन्न क्वालिटी का कचरा नगर के विभिन्न प्रमुख्य स्थानो पर जमा होने के कारण नगर सौन्द्रीकरण के मुंह पर तमाचा सा लगता दिखाई देता है। नगर सौन्द्रीकरण मे जहाॅ चार चाॅद लगाती चैड़ी सड़के, डिबाईडर और प्रकाश से जगमगाते पोल तो वहीं धार्मिक स्थानो के करीब नगर भर का जमा कचरे को दूर तक फैलाते जानबर नगर सौन्द्रीकरण की कहानी खुद ही बैयंा कर रहे है। चर्चा है कि नगर सौन्द्रीकरण के नाम पर करोड़ो का बजट खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार बिगत चार वर्षो में नजर नही आया।
सूत्र बताते हैं कि नगर सफाई समय से हाने के बाद भी उसकी गन्दिगी को दाकिनार करने करने के लिये पालिका प्रशासन द्वारा कोई बन्दोबस्त अब नही करा पाने के कारण नगर भर की सड़को पर सफाई के कुछ घन्टो बाद ही बिखरती हुई चहुओर व्यवस्था को चैपट करती है। बिदित हो कि बिगत कई माह पूर्व नगर की गन्दिगी नगर से बाहर जमा करने हेतु डम्पिगं स्टेशन बनाने हेतु पालिका द्वारा भूमि खरीद के लिये अनेको वार विज्ञप्तिया जारी की गई लेकिन अकारण ही मामला टांय टांय फिस्स होकर ठंण्डे बस्ते मेु चला गया। सुत्रो के अनुसार चर्चा है कि पालिका प्रशासन द्वारा नगर के कचरे का बन्दोबस्त करने के लिय उम्पिंगि स्टेशन बनाने से पहले ढ़लाव घरो का निर्माण करा देना चाहिये जिससे कि जानबरो द्वारा कूड़े के फैलाव और आस पास फैलती गन्दिगी पर रोक लगने के साथ नगर सौन्द्रीकरण को बरकरार रखने में काफी मदद मिल सकती है।
pnn24.in

Recent Posts

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…

10 hours ago

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…

10 hours ago

छठ महापर्व से देव दीपावली तक: घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…

10 hours ago

वाराणसी: शहर के सबसे बड़े जघन्य हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5 लोंगो की हुई थी हत्या, जांच ने पकड़ा अब नया मोड़

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…

14 hours ago

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…

15 hours ago