Categories: Crime

पीएम मोदी का हिटलरशाही फरमान, कालाधन बन गया गुलाबी धन : विधायक अजय राय

जावेद अंसारी
नोटबंदी के जनजीवन और आर्थिक कारबार पर पड़े गंभीर दुष्प्रभावों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘सवाल-सत्याग्रह’ के तीसरे दिन आज लहुरावीर आजाद पार्क में सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि नोटबंदी के बाद सब काला धन तो गुलाबी धन में तब्दील हो गया,सरकार बताये कि इस फैसले के बाद जगह जगह करोड़ों की नई  करेन्सी पकड़ाने और यहां थक कि आतंकियों थक पास मिलने के अर्थ क्या है, सच यह है कि फैसला न तो सुविचारित था और न सुनियोजित,फलत: वह केवल लोगों की दिक्कतें बढ़ाने वाला ही नहीं बल्कि विकास दर एवं उत्पादन गिराने के साथ बाजार को मंदी की सौगात देने विला फैसला बन गया है।
कांग्रेस नेता हाजी ओकास अंसारी (PNN24) से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सभी हिन्दू मुस्लिम आज नोट बंदी से परेशान हैं, पूरा बुकनर आज नोट बंदी से परशान है, मजदूर  कितने मजदूर ऐसे है जिनके खाते नही है, इस हिटलर साही सरकार ने जब देश की करेंसी को बंद किया, पूरे देशभर में त्राहि-त्राहि मची है, देश की जनता डरी और सहमी है, सवाल-सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए *विधायक अजय राय* ने कहाकि खेती ही नहीं व्यापार के हर क्षेत्र में नोटबंदी कहर साबित हुई है,कालाधन पर तो असर पड़ा नहीं,किंतु आम जीवन के साथ लोगों के काम काज पर दूरगामी कुप्रभाव पड़ा, लोगों ने सभा में सवाल किया कि सरकार बताये कि नोटबंदी से कितना कालाधन मिला,कालाधन मारना लक्ष्य था तो फिर सरकार ने 50-50 का समझौता कालेधन वालों से क्यों किया और मेहनत की गाढ़ी कमाई के अपने पैसे के लिए लोगों को राशनिंग के अन्याय का सामना क्यों करना पड़ रहा है। सवाल-सत्याग्रह सभा की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी ने की। स्वागत शैलेंद्र सिंह ने किया, संबोधन करने वालों में शामिल थे सर्वश्री विजय शंकर पांडेय,सतीश चौबे,प्रो.सतीश राय,डा.प्रमोद पांडेय, बैजनाथ सिंह,प्रो.अनिल उपाध्याय, कैलाश टण्डन,कमलाकर त्रिपाठी,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्र कपूर,रेखा शर्मा,मीरा तिवारी, पूनम कुंडू, हरीश मिश्रा,गणेशशंकर पांडेय,राकेश पाण्डेय, डा०एम.एम.वर्मा,राकेश चन्द,प्रमोद सोनकर,राम सुधार मिश्रा,पार्षद साजिद अन्सारी,पार्षद गुलशन,दानिस शहाब,मुनाजिर हुसैन,अफसर खान,वी.सी.राय.मारकन्डे सोनकर,हिफाजत हुसैन आलम,ओकास अन्सारी,काशी नाथ गिरी,हसन मेहदी कब्बन,सुनिल राय,विपिन सिंह,फसाहत हुसैन बाबू,वकील अहमद,गुड्डु सिंह,नागेन्द्र पाठक,प्रमोद वर्मा,मंगलेश सिंह,मिठाई लाल यादव,विजय देवल,राजेश त्रिपाठी,शुभम राय,मयंक चौबे,विल्कीस बेगम,अशोक पाण्डेय,चंचल शर्मा,माधव उपाध्याय,महेन्द्र वर्मा रोहित चौरसिया,मोहित चौबे,सहित सैकडों जन उपस्थित थे, कार्यक्रम संयोजन चंद्रपाल प्रताप सिंह एवं राघवेंद्र चौबे ने किया तथा संचालन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया ।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

17 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

22 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago