Categories: Crime

कैश की कमी से जूझ रहे बैंक व एटीएम परेशान हो रही जनता

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। नोट बंदी की समस्या से जूझ रहे लोगो की समस्या को हल करने में बैंक अथवा एटीएम सफल नहीं हो पा रहे है। जिला मुख्यालय पर लगे ज्यादातर एटीएम बीते कई दिनों से कैश के अभाव में सूने पड़े है। कई बैंक भी कैश के अभाव से जूझ रहे है। ऐसे में आरबीआई द्वारा तय किये जा रहे नियम कानून आम जनता के लिए कोई राहत नहीं दे पा रहे है। जिस भी एटीएम में लोगो को पैसा होने की जानकारी होती है देखते ही देखते चन्द मिनटो मे लगने वाली भीड़ उस एटीएम के सामने लाइन में खड़ी हो जाती है। कड़ी मशक्कत के बाद एटीएम से निकलने वाली धनराशि भी लोगो के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है। लोगों के सामने रूपये की निकासी रोज कमाओ-रोज खाओ जैसे मजदूर की स्थिति की तरह होकर रह गयी है। इस प्रतिनिधि ने जब कुछ एटीएम का जायजा लिया तो हकीकत इस तरह सामने आयी। बस स्टेशन पर लगे बैंक आफ बडौदा के एटीएम में बीते चार दिनो से एक भी रूपया नहीं पड़ा है। गार्ड जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि रूपया कब आयेगा इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। बैंक आफ इंडिया के बगल लगे एटीएम में बीते 10 दिनो से रूपया नही डाला गया है। भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा के बगल लगे एटीएम का ताला ही तीन दिनो से नहीं खुला। यह कुछ ऐसे एटीएम की हकीकत है जो जिला मुख्यालय के सबसे खास क्षेत्र में स्थापित है। ऐसे हालात में लोगों की परेशानी को आसानी से समझा जा सकता है।
pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

4 hours ago

छठ पूजा 2024: काशी के घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य, भक्ति और परंपरा का महासंगम

मोनू अंसारी वाराणसी: काशी के घाटों, कुंडों, और सरोवरों का दृश्य शुक्रवार की भोर में…

5 hours ago