(इब्ने हसन जैदी)
कानपुर. 20 दिसंबर 2016. भौति बाईपास से सागर ढाबे की ओर आ रहा एक ट्रक जोकि विपरीत दिशा से आ रहा था उस की चपेट में एक बाइक सवार आ गया टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो कर रोड पर पड़ा तड़पता रहाऔर सचेंडी पनकी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही काफी समय बाद दोनों थाने की पुलिस पहुची और समझौता करने के बर्फ घायल को उपचार के लिए हैलट भेजा
अभी बीते सप्ताह की बात है जब एक ट्रक ने एक युवक को ठीक इसी तरह से टक्कर मार दी थी और वह घंटों तड़पता रहा था और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी यही नहीं उसके ऊपर से दर्जनों वाहन भी गुजर गए थे आलम ये था कि उसका शरीर मलवे में तब्दील होगया था तब भी पनकी और सचेंडी पुलिस इसी तरह सीमा विवाद में उलझी थी जिस कारण उस शव पर से कई वाहन गुजर गए जिस के कारण आज तक शिनाख्त नही हो पाई जबकि दोनों थानों की रेंजर पुलिस वहां पर 24 घंटे मौजूद रहती है
ये सब तब हुआ जब मुख्यमंत्री द्वारा हर थानों में ‘यू0 पी0 100 व डायल 100’ की सुविधा दी है। बार बार इस तरह के हो रहे एक्सीडेंट की जिम्मेदारी कौन लेगा पनकी पुलिस या सचेंडी पुलिस लेकिन इनके बीच हो रहे विवाद में इसी तरह भेट चढ़ते रहेंगे आम नागरिक तो कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश