Categories: Crime

जनपद के ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं में कैश की उपलब्धता अभी भी चुनौती बनी हुई है

यशपाल सिंह
आजमगढ़. हालात यह है की भोर से लाइन लगाए ग्रामीणों को कई घंटे बाद कैश नहीं होने की बात कह कर लौट जाने को कहा जा रहा है। शुक्रवार को मुबारकपुर और तरवां के रासेपुर में आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। रासेपुर यूबीआई बैंक के सामने ग्रामीणों ने चिरैयाकोट खरिहानी मार्ग पर लकड़ी का गुटका रख कर चक्का जाम कर के बैंक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बैंक ग्राहकों का आरोप था कि लोग सुबह 4:30 बजे से लाइन में लग गए थे। हमारा नं आया तो पता चला कि कैश खत्म हो गया है। जबकि आम आदमी के लिए लाइन है और वीआईपी वाले अन्दर घुसकर पैसा ले जा रहे हैं। हम लोगो को कूपन दिया गया लेकिन उस कूपन का कोई मतलब नहीं है। यहां पर भूखे प्यासे रहकर लाईन लगाये हुए है। तीन तीन दिन लाईन लगाये हुए है। लेकिन हम लोगो को पैसा नही निल पा रहा किसी का विवाह तो किसी कि तबियत खराब है। तो किसी के खेत की जुताई तो किसी की बुवाई बाधित है। हंगामे के साथ ही 11:30 बजे के करीब उपभोक्ता बैंक के सामने ही चिरैयाकोट से खरिहानी मार्ग को अवरुद्व कर दिया। लगभग 1 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने के बाद 12:30 बजे अपने आप जाम समाप्त हुआ। वही रासेपुर के बैक मैनेजर प्रकाश कुमार बादल ने कहा कि आज बैक में पैसा ही नही आया हैं जो भी बैंक में पैसा आ रहा हैं हम लोग लाईन लगवा कर वितरण कर रहे है। हम किसी वीआईपी को पैसा नही दे रहे यह आरोप गलत है। पैसा न होने के कारण लोग परेशान है। मुबारकपुर रोडवेज पर स्थित स्टैट बैंक आफ इण्डिया शाखा मुबारकपुर की सलारपुर लिक ब्राच पर सुबह से लाईन मे लगे उपभोक्ताओ का तीन बजे धैर्य टूट गया और मुबारकपुर सठियाव मार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घण्टे तक जाम सडक जाम रहा। प्रभारी निरीक्षक सन्तलाल यादव व अनिरूद सिह मौके पर.पहुचकर समझा बुझाया।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago