Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

हजपुरा मे चार दिसम्बर को होगा जुलूसे अमारी का आयोजन

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के हजपुरा गाँव मे चार दिसम्बर दिन रविवार को अन्जुमन असगरिया के तत्वधान मे जुलूसे अमारी का आयोजन किया गया है। जुलूसे अमारी इमाम हुसैन की शहादत व लुटे हुए काफिले की याद मे निकाली जाएगी। समर नकवी ने बताया कि जुलूस रविवार को सुबह की नमाज बाद निकलेगा। जुलूस का संचालन आरिफ अनवर अकबरपुरी करेंगे।

उक्त अवसर पर अन्जुमन मीसमे अजा सिरसी मुरादाबाद, अन्जुमन मासूमियाँ मुबारकपुर आजमगढ़, अन्जुमन फरोगे अजा देवरा सादात बाराबंकी, अन्जुमन जफारिया रजिस्टर्ड मूस्तफाबाद जलालपुर, अन्जुमन अजा-ए-हुसैन सुरौली सुल्तानपुर। इसी दौरान मौलाना सैय्यद नजर मोहम्मद जैनबी दिल्ली, मौलाना सैय्यद नूरूल हसन मछली गाँव , मौलाना सैय्यद नदीम रजा जैदी फैजाबाद, मौलाना वसी हसन खान फैजाबाद, मौलाना मुशीर अब्बास खाँ सुल्तानपुर, मौलाना सैय्यद एजाज हसनैन गदीरी बनारस, मौलाना काजिम मेंहदी (उरुज) लखनऊ, मौलाना सैय्यद कैसर अब्बास रिजवी बनारस की तकरीर होगी, वही जुलूस के दौरान जुलजनाह, अमारी व अलम-ए-मुबारक की जियारत करायी जायेगी।

गोविंद साहब मेले की तैयारियां जोरो पर

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेला को सकुशल निपटाने के लिए प्रशासनिक अमले ने तैयारियां जारी रखी है। तैयारियों की मानिटरिंग एसडीएम आलापुर विनय कुमार गुप्त कर रहे हैं। मेला परिसर में उगीं झाड़ियो की साफ-सफाई लगभग हो चुकी है तथा मठ मंदिरों के रंगरोगन का कार्य की अंतिम चरण में है। वही मेले के इतिहास में पहली बार मठके मे लगे पत्थरो की घिसाई का कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है। मेला परिसर में बिखरे पड़े चबूतरों एव खराब पड़े नलो को भी ठीक कराने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि विद्युत व्यवस्था की तैयारियां अभी अधूरी है जिसको लेकर एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बुधवार को अवर अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मेले में तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। उन्होंने मेले में खराब पड़े ट्रांसफार्मर एवं ढीले तारों को सही कराए जाने का निर्देश दिया। मेले की व्यवस्था में क्षेत्रीय लेखपाल संजय तिवारी अरुण कुमार राजेश विश्वकर्मा समेत कई लोग लगे हैं।
बैठक गुरूवार को
आलापुर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में गुरूवार को दोपहर एक बजे गोविंद साहब परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मठ के रिसीवर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी एसडीएम आलापुर विनय कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं मेला समिति के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

कोहरे का कहर लगातार जारी, आम जनमानस प्रभावित

अम्बेडकरनगर। बुधवार को तीसरे दिन भी घने कोहरे के चलते आम जनमानस बेहाल रहा। भयंकर कोहरे के चलते लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित रही। दिन 10 बजे के बाद ही हल्की धूप निकलने के साथ कोहरे का असर कम होता चला गया। हालांकि पूरा दिन आसमान में धुंध छाये रहने से तापमान में भी गिरावट देखी गयी। बुधवार को एक बार फिर भयंकर कोहरे ने जनपद को अपनी आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते जनमानस बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के चलते वाहनो के पहिये थम से गये थे। इक्का-दुक्का वाहन ही सड़को पर नजर आ रहे थे। सुबह के वक्त बस स्टेशन व पुरानी तहसील के निकट जहां यात्रियो की भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा देखा गया। कुछ यात्री वाहन जो चल भी रहे थे उन पर यात्रियो की संख्या न के बराबर थी। गौरतलब है कि सोमवार को भी भयंकर कोहरा पड़ने से आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित रहा। ऐसे में दूसरे दिन भी घना कोहरा पड़ने से लोगों की समस्याएं बढ़ गयी है। यातायात प्रभारी सुधांशु वर्मा ने घने कोहरे के चलते चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर व पीली लाइट लगाने की बात वाहन चालको से कही है।

नासूर बन गया है जिला मुख्यालय का जाम, प्रशासन के पास जाम से निपटने की नहीं है रणनीति, रोजाना पिस रही आम जनता

अम्बेडकरनगर। रोजाना जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिनभर जाम के झाम में जूझ रहे लोगों को काफी मुश्किले उठानी पड़ रही है। रोडवेज से होते हुए पुरानी तहसील तिराहा नई सड़क के अलावां चुंगी नाका फैजाबाद रोड तक सुबह शाम घंटो जाम में लोग फंसे रहते है। लोगों को जाम का निजात नहीं मिल पा रहा है।
बुधवार को भी घंटो भर जाम में फंसे हुए लोगों को काफी परेशानी हुई। यातायात माह में इस कदर जाम का लगना यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। यातायात पुलिस की व्यवस्था विफल होती नजर आ रही है। यातायात माह के अंतिम दिन भी कई घंटो सुबह शाम जाम  लगने से लोगों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ा। यातायात के माह में कई बार यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली, शिविर और पम्पलेट बांटकर लोगो को यातायात से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके बावजूद भी लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। वाहनों का ओवर टेकिंग, अवैध टैक्सी स्टैंडो का संचालन, सड़को के किनारे अवैध रूप से गुमटी व ठेले लगना भी जाम की समस्या का मुख्य कारण है। जाम के निजात से छुटकारा पाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमो के तहत सड़को पर आवागमन करने से भी इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में नियमो का पालन करना बहुत ही जरूरी है। गौरतलब है कि यातायात माह में आये दिन जाम की समस्या बनी रही। हालांकि यातायात पुलिस द्वारा लोगों को बीच-बीच में कई बार यातायात संबंधी जानकारी देने का प्रयास किया गया। जब तक आम जनमानस यातायात नियमों का पालन तथा यातायात पुलिस के निर्देश का पालन नहीं करते तब तक जाम की समस्या होना कोई नयी बात नहीं है।

गुरूवार को दी जायेगी टीकाकरण की पहली खुराक

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के छः सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की पहली निःशुल्क खुराक गुरूवार को दी जायेगी। इससे पहले चार व 24 नवम्बर को भी इन्ही केन्द्रों पर पहली खुराक मुफ्त दी गयी थी। फाउंडेशन राज्य कार्यवाह राहुल सिन्हा ने बताया कि जलालपुर नगर स्थित महिला अस्पताल व सीएचसी नगपुर के अलावां कासिमपुर कर्बला, बड़ेपुर, मालीपुर व धमरूआ सरकारी अस्पताल में एक दिसम्बर को फाउंडेशन की तरफ से हेपेटाइटिस-बी का निःशुल्क टीका लोगों को लगाया जायेगा। सभी अस्पतालों में रजिस्टेªशन व टीकाकरण के लिए पांच-पांच काउंटर बनाए जा रहे है। अभियान को कुशलता  पूर्वक निपटाने के लिए एक दिन पहले ही सभी केन्द्रो पर आवश्यक संसाधन पहुंचा दिये गये। अभियान के मददेनजर फाउंडेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश भी एक दिन पहले यहां पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय, रिन्कू श्रीवास्तव, मुन्ना गौड़, पंकज वर्मा, शैलेन्द्र आदि भी अभियान की सफलता में लगे हुए है।

नगदी की कमी से जूझ रही जनता से सीधा संवाद करें कांग्रेसी

अम्बेडकरनगर। बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव उत्तर-प्रदेश सह प्रभारी प्रकाश जोशी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने जनपद के समस्त कांग्रेसजनों से जनता के द्वार पहुंचकर नगदी के अभाव से चैतरफा परेशानियों से जूझ रही जनता से सीधा संवाद करने को कहा। सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों को स्थगित कर दिया गया है। उन्होने कहाकि समस्त कांग्रेसजन विकास के मुददो से जनता को गुमराह कर रहे पीएम मोदी का पोल खोल अभियान बुधवार से शुरू कर रहे है। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने नोट बंदी से बैंको और बाजार में नगदी का आपात दौर चल रहा है तथा पीएम मोदी का आतंकवाद, भ्रष्टाचार, कालेधन पर रोक का दावा खोखला साबित हुआ है। अखबारो के पन्ने धनाभाव के कारण हो रही जनसमस्याओं से भरे पड़े है। नोट बंदी पर मोदी माया की वोटो को जुगल बंदी की साजिश जनता नाकाम कर देगी। पहले 45 प्रतिशत पर अब 50 प्रतिशत पर पीएम अपने समर्थको का कालाधन सफेद कर रहे है।

इलाज के दौरान झुलसी विवाहिता की मौत, कोतवाली से थोड़ी दूर पर हुई घटना

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली से मात्र चन्द कदम की दूरी पर विगत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के अन्दर लगी आग से झुलसी नवविवाहिता सुमित्रा की लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। टाण्डा तहसील में कार्यरत नवरंगी अग्रहरि की 23 वर्षीय बहू सुमित्रा अग्रहरि पत्नी रवि अग्रहरि की मृत्यु के समाचार से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले कि 26 वर्षीय रवि अग्रहरि पुत्र नवरंगी की शादी विगत एक वर्ष पूर्व 23 वर्षीय सुमित्रा पुत्री राधेशयम अग्रहरि निवासी डीहरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर में हुई थी। विवाह उपरान्त सुमित्रा अपने पति व सास, ससुर के साथ टाण्डा कोतवाली से मात्र चन्द कदम की दूरी पर रह रही थी। विगत शुक्रवार को लगभग चार बजे अचानक घर में संदिग्ध आग लगने से सुमित्रा गंभीर रूप से झुलस गई। उक्त घटना में पति रवि का दोनों हाथ भी झुलस गया। आनन-फानन में 90 प्रतिशत झुलसी सुमित्रा को टाण्डा सीएचसी पर लाया गया जहाँ चिकित्सककों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सुमित्रा की नाजुक हालत को देखते हुए शनिवार को लखनऊ रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में इलाज के दौरान बीती रात्रि को सुमित्रा ने आखिरी साँस लिया। सुमित्रा के मृत्यु के समाचार से मोहल्ले में मातम छा गया। सूचना न्यूज की जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तक सुमित्रा का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। फिलहाल टाण्डा कोतवाली पुलिस को उक्त मामले में कोई विशेष जानकारी नहीं है और न ही पुलिस को अभी तक कोई शिकायत प्राप्त हुई है।

जिला क्रिकेट एशोसिएशन की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। जिला क्रिकेट एशोसिएशन की एक बैठक होटल गोमती में सम्पन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार प्रतियोगिता स्व0 सीताराम वर्मा के नाम से सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। जो कि सक्रिय सदस्य एशोसिएशन के शोभाराम वर्मा के पिता है। बैठक मंे यह निर्णय लिया गया है कि पांच सम्मानित पुराने खिलाड़ियो को एवं पूर्व प्राचार्य इंटर कालेज व डिग्री कालेज को सम्मानित किया जायेगा। टूर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए समितियां बनायी जायेगी। टीमों की जिम्मेदारी आरिफ मोहम्मद खां, संदीप जान अकबरपुर, भूपेन्द्र वीर सिंह आजमगढ़, धर्मेन्द्र सिंह बलिया को दी गयी। इस बार भोपाल, पटना, देहरादून, बलिया, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ जैसी राष्ट्रीय खिलाड़ियो से सुसज्जित टीमों के आगमन की संभावना है। अगली बैठक चार दिसम्बर दिन रविवार को आहूत की गयी है। प्रमुख रूप से उपस्थित ललित श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष, राकेश सोनकर सचिव, प्रभाष चन्द्र श्रीवास्तव उपाध्याक्ष, पिन्कू यादव कोषाध्यक्ष, आनंद वर्मा संयोजक, शिव प्रसाद मिश्र सह सचिव, संजय पांडेय, अनुराग उपाध्याय, संदीप जान, दयाशंकर पांडेय, मोहम्मद आरिफ खां, आनंद सिंह स्कोरर, संजय श्रीवास्तव, स्वामीनाथ चैधरी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

भासपा की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। बुधवार को भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक जलालपुर के मठिया मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रामचरन राजभर, संचालन विधानसभा अध्यक्ष वंशीलाल राजभर ने किया। बैठक में विधानसभा प्रभारी रामसुरेश राजभर ने संगठनिक विंदुओं पर चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की। बैठक में बताया गया आगामी 10 दिसम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षे की बैठक करेंगे। इसी के साथ कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मजबूती से डट जाने की सलाह दी गयी। बैठक में विमला राजभर, उमावारी, विजय गौड़, बीके भाष्कर, अवधेश प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, भीमसेन पटेल, चन्द्रजीत, छोटेलाल, पतिराम, रामचरन, रामदास, सुहेलदेव आदि लोग मौजूद रहे।

डा0 रविप्रकाश मौर्या को मिला एवार्ड

अम्बेडकरनगर। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रवि प्रकाश मौर्य को इडियन सोसाइटी आफ  एक्टेशन एजूकेशन नई दिल्ली द्वारा बेस्ट केवीके साइन्टिस्ट एवार्ड 30 नवम्बर को राजमाता विजया राजेसिन्धिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर मे आयोजित संगोष्ठी मे कुलपति डॉ एके सिंह के करकमलो द्वारा प्रदान किया गया। यह एवार्ड डॉ मौर्य को कृषि सलाहकारी सेवा, तकनीक के प्रसार एवं सहभागिता शोध हेतु मिला है। 28-30 नवम्बर तक इनफॉर्मेशन एन्ड कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट कन्सरनिग क्लाइंमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर फार सस्टेनेवल डेवलपमेंट एण्ड पावरटी एलिवियेसन परआयोजित रास्टीय संगोष्ठी मे डॉ मौर्य ने जनपद मे एग्रीक्लिनिक एग्रीबिजनेस पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता चार को

अम्बेडकरनगर। चार दिसम्बर को जिला खेल कार्यालय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे जिला स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता जिनकी आयु 19 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए एवं तीन दिसम्बर को जूनियर हैंडबाल बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक एथलेटिक्स के खिलाड़ी एवं हैंडबाल के खिलाड़ी अपने प्रधानाचार्य से प्रमाणित जन्मतिथि प्रमाण पत्र अवश्य लायेंगे। जन्मतिथि प्रमाण पत्र के बिना प्रतियोगिता मंे प्रतिभाग करने नहीं दिया जायेगा। विजेता को आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्र ने दी है।

आश्वासन पर ताला बंदी स्थगित

अम्बेडकरनगर। स्थानीय अधिसूचना इकाई द्वारा एक दिसम्बर को पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल से वार्ता कराये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद बामसेफ ने उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय मंे महिलाओं द्वारा की जाने वाली ताला बंदी को एक दिसम्बर को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि यदि निर्धारित समय पर वार्ता नहीं हो पायी तो दो बजे के बाद ताला बंदी व जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सदर की होगी।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

15 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

17 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

20 hours ago