जो सारनाथ स्टेशन पर ट्रेन से भागने के फिराक मे हैं तभी क्राइम ब्रांच के ओम नारायण सिंह ने एस.ओ.सारनाथ राजेश कुमार सिंह के पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे जहां पुलिस को देखकर गिरोह के सदस्य छिपने का प्रयास करने लगे तभी घेरेबन्दी कर अपरान्ह तीन बजे उक्त गिरोह को दबोच लिया पकड़े गये गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र के थे जो हिन्दी ठीक से बोल नही पाते थे उनकी भाषा को समझने के लिए पुलिस ने अनुवादक की मदद से जानकारी हासिल की। पकडे़ गये अभियुक्तो मे विश्वनाथ नायडू, वेंकटेश, श्याम नायडू(नाबालिग), विजय नायडू (नाबालिग), गनेश (नाबालिग), सन्तोषी नायडू (महिला), शारदा नायडू (महिला), दुर्गा नायडू (महिला) निवासी गण नवापुर जिला नान्दुवार महाराष्ट्र समेत आठ लोग शामिल थे पुलिस ने गिरोह के पास से दो तमंचा व चार जिन्दा कारतूस,एक टेबलेट,भिन्न-भिन्न कम्पनियो के 13 मोबाइल सेट,डी.एल.,तीन कलाई घड़ी,नगदी पांच हजार रूपये समेत तीन लाख के जेवर बरामद किया। गुरूवार का पकडे़ गये अभियुक्तो को एस.एस.पी नितिन तिवारी ने मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि गिरोह के लोगो ने बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशनो के पास तम्बू लगाकर खाना बदोषो की तरह से रहते है और छोटे-छोटे गिरोह बनाकर कारो के सीसे तोड़कर रखे सामानो को उड़ा देते हैं इसी तरह से लुक छिप कर घटनाओ को अंजाम देतें हैं हमारे कुछ और भी सदस्य भी थे जो पहले ही भाग गये हैं।एस.एस.पी. ने गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा किया टीम मे उ0नि0 ओम नारायण.सिंह,उ0नि0 राकेश सिंह,श्यात लाल गुप्ता,तेज प्रताप यादव,सुमन्त सिंह,राम भवन यादव,(क्राइम ब्रांच),थाना प्रभारी सारनाथ राजेश कुमार सिंह,उ0नि0 विनय प्रकाश सिंह,विनोद कुमार सिंह,शशि सिंह,आशा सिंह,स्वामी नाथ राम,थंे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…