|
थाने के सामने प्रदर्शन करती महिलाएं |
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। सिलाई, कढ़ाई सेंटर खुलवाने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से लाखो रूपये की ठगी का मामला थाने पहुंच गया। पीड़ित महिलाओं ने संस्था के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया। मजे की बात रही कि ठगी करने वाले आरोपियो के प्रति कार्यवाही के बजाय अकबरपुर पुलिस घंटो पंचायत करने में जुटी रही। आखिरकार जिसकी शंका थी वहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी को भुगतान के लिए 15 दिन का समय दे दिया। पीड़ित महिलाएं भी पुलिसिया कार्यवाही पर संतोष करते हुए चली गयी।
मामला शहीद अशफाक उल्ला खां समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 26 टेडो में चलाये जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ा हुआ है। इस समिति के संस्थापक जाबिर अली निजामी व महिला अध्यक्ष प्रभात प्रिया ने सैकड़ो महिलाओ को झांसे में लेकर जिले में लगभग पांच सौ सिलाई, कढ़ाई केन्द्र खुलवा डाले। इन केन्द्रो की संचालिकाओं से अपने-अपने केन्द्रो पर 25-25 प्रशिक्षणार्थियो को नामित करने को कहा गया। समिति ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं/बालिकाओं को डिप्लोमा की डिग्री एवं एक हजार रूपये से लेकर साढ़े छः हजार रूपये तक का वजीफा दिलाये जाने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षण केन्द्रो पर एक अध्यक्ष व तीन सचिव बनाया जाना था जिसमंे सभी 25 सौ से लेकर 55 सौ रूपये तक का मानदेय सरकार से दिलाने की बात कही गयी थी। महिलाओं का आरोप है कि संस्थापक द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रो से 25 हजार से लेकर 40 हजार तक की वसूली की गयी लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी एक रूपया नहीं दिया गया। मांगने पर बार-बार संस्थापक द्वारा बहानेबाजी की जाती रही। अचानक उनके गायब हो जाने पर महिलाओं ने कोतवाली में पहुंचकर आपबीती बतायी। पुलिस द्वारा संस्थापक जाबिर अली को बुलाकर उसे भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। बताया जाता है कि इस समिति में कुल 35 पदाधिकारी है जिसमें सभी के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी है।