Categories: Crime

सीकर एस एच ओ कोतवाल की पहल पर धार्मिक स्थलो पर लगने लगे सीसी टीवी केमरे

अब्दुल रज्जाक
सीकर – राजस्थान मे बढते अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकड़ने के लिये पुलिस अपने स्तर पर अनेक उपाय व साधनो का उपयोग  करती आ रही है।जिनमे मोबाइल व सीसी टीवी की फुटेज से मिले साक्ष्यो के बल पर पुलिस शिघ्र अपराधियो तक पहुंच कर उन्हे गिरफ्तार करके उन्हे उनके अपराधो की सजा दिलवाने मे काफी हद तक इन दिनो सफल हो रही है।
आमजन मे विश्वस व अपराधियो मे डर के फारमुले पर सीकर शहर कोतवाल मदन कड़वासरा इन दिनो बडी शिद्दत से काम करने मे लगे है।जिसके तहत वो सभी धार्मिक स्थलो के इमाम-पुजारी व अन्य जिम्मेदार लोगो के साथ मिलकर मिटिंग करके सभी धार्मिक स्थलो के बाहर सीसी टीवी केमरे लगाने की अपील कर रहे है।इसी सिलसिले के तहत हो रही मिटिंगो मे कल सीकर की सभी मस्जिदो के इमाम व जिम्मेदारो की एक मिटिंग कोतवाली मे उप अधिक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जामा मस्जिद पेश इमाम हाफीज मोहम्मद इब्राहीम साहेब व खुद कोतवाल मदन कड़वासरा की उपस्थिती मे हुई।जिसमे आये अनेक इमामो ने बताया कि उनकी मस्जिद पर सीसी टीवी केमरे पहले से ही लगे होने की बात स्वीकारी तो बाकी ने जल्द केमरा लगा लेने को कहा।
इस सम्बंध मे अनेक लोगो से बात करने पर सभी ने एक स्वर मे शहर पुलिस की इस तरह केमरा लगाने की मुहीम का पुरजोर समर्थन करते हुये उन्होने उन समर्थ लोगो से भी अपने घरो पर सीसी टीवी केमारे लगा कर अपराध मे कमी लाने व अपराध होने पर उनके फुटेज से जल्द से जल्द असली अपराधी तक पुलिस के पहुचने मे सहयोग करने की अपील भी की है।
राजस्थान मे अनेक दफा केवल  सीसी टीवी केमरो से मिले फुटेज को लेकर पुलिस ने अपराधियो पकड़ा है।जिनमे से सीकर के कल्याण सर्किल पर अपनी मां के साथ सो रही चार साल की बच्ची को देर रात उठाकर रेल्वे लाइनो के पास घनी झाड़ियो मे रेप करने वाले एक होटल के बेरे की घिनोनी हरकत के बाद वहा एक निजी मकान के सीसी टीवी केमरे की फुटेज से अपराधी को पकड़ कर उसको कोर्ट से सजा दिलवाने मे पुलिस का अहम रोल रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago