Categories: Crime

डालिम्स स्कूल में दूसरे दिन भी आयोजित हुई क्रीडा प्रतियोगिता, विजयी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

अनत कुशवाहा
अंबेडकरनगर। टाण्डा विद्युतनगर एनटीपीसी परिसर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जगुवार-4 2016-17 एवं पुस्कार वितरण समारोह के द्वितीय दिवस में कक्षा एक से पांच तक के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं के मध्य 50 मीटर दौड बाल्टी और आलू दौड जैसी प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं की पृथक पृथक सम्पन्न हुई। उपयुक्त प्रतियोगिताओं में नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं की मुख मुदाएं तथा विजेता बनने की उत्कट ललक देखते ही बनती है। कार्यक्रम की अगली श्रृखला में मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुस्कृत कर उनका मनोबल बढाया। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य एके कपूर ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि अवधेश कुमार को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। उपस्थित जन समुदाय ने नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं की समग्र स्पर्धाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्गार में कहा कि नन्हें मुन्हें बच्चे अंकुरित बीज है इन्हें सच्चे कर्मठ एवं समर्पित अध्यापक रूपी माली ही विशालकाय वट वृक्ष बना सकते है। अच्छे शिक्षक एवं अच्छे छात्र ही उत्कृष्ट विद्यालय की पहचान होते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ द्वितीय दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में काफी मात्रा में अभिभावकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की प्रशंसा की। राष्ट्र्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की दिप्ती कोरगा, त्रुति वर्मा अश्विनी राय, हर्ष पाण्डेय 10 तथा 12 की छात्रा सौम्या तथा कोमल मीन ने कर अपनी कुशलता का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनटीपीसी के पदाधिकारी तथा अभिभावक उपस्थित रहें। उपस्थित जन समुदाय के समग्र कार्यक्रम एवं छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भुरि भुरि प्रशंसा की।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago