Categories: Crime

हत्या कर लाश को मिट्टी मे दफनाया,लाश बरामद आरोपी गिरफ्तार

संत कबीरनगर.
रणविजय सिंह
कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के महदेवा गाँव निवासी  राजेश चौधरी उर्फ गुडडू को कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या कर लाश को चमरसन गाँव के कुटी के पास जमीन मे मिट्टी से दफना दिया हत्या मे शामिल एक आरोपी युवक को मृतक के भाई व ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की ।
प्रापत जानकारी के अनुसार कल दिनांक 02/11/16 को राजेश को महुली थाना के मेहनिया निवासी अरविंद चौधरी ने घर से बुलाकर स्थानीय चौराहा पर ले जाकर नाश्ता आदि कराने के बाद कुछ लोगों के साथ मिलकर चमरसन गाँव के पास राजेश की हत्या कर लाश को मिट्टी मे दफना दिया इस बात की सूचना किसी ने मृतक के भाई राकेश चौधरी को दे दी सूचना पर राकेश चौधरी व अन्य ग्रामीण राजेश को खोजते हुए चमरसन गाँव की तरफ जा रहे थे कि रास्ते मे अरविंद चौधरी मिल गया उक्त लोगों ने अरविंद से राजेश के बारे मे पूछताछ किया तो अरविंद आना कानी करने लगा इस पर राकेश व अनय ग्रामीणों ने अरविंद की जमकर धुनाई की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी तामेशवरनाथ राजेश गुप्ता ने उच्चाधिकारी को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर एएसपी अशोक कुमार कोतवाल कमला यादव प्रभारी निरीक्षक महुली शिवबरन यादव सवाट टीम प्रभारी संतोष तिवारी एस आई प्रदीप सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी पहुँच कर किसी तरह अरविंद को ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस हिरासत मे लिया अरविंद की निशान देही पर पुलिस ने राजेश के शव को चमरसन गाँव के पास से बरामद कर लिया अन्य अभियुक्तों के बारे मे पुलिस अरविंद से पूछताछ कर रही हैं ।।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago