लखीमपुर (खीरी)//प्रधानमंत्री के नोट बंदी की योजना के बाद अधिकतर क्षेत्रों के हालात खराब होने की कगार पर आ चुकें है क्योंकि बैंकों में अधिकतर लोग अपनी दिनभर की दिहाड़ी छोड़कर बैंको के आगे लाइन में लगे रहते हैं और जब उन्हें पता चलता हैं कि बैंक में कैश खत्म हो गया है तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है जबकि जनता का आरोप है कि अधिकतर बड़े किसान बड़े व्यापारी उनको बिना लाइन में लगे ही उनकी परेशानियों को हल कर दिया जाता है फिर वह चाहें रूपये निकालने की हो या फिर जमा करने है। जिसकी वजह से अब निघासन क्षेत्र के हालात दिन बढ़ती दिन खराब होते जा रहें हैं।
आपको बताते चले कि भारतीय रिज़र्व बैंक दिन प्रति दिन नए नियम जारी कर रहा है। निघासन क्षेत्र की कोई भी बैंक या डाकघर जनता को उसी का जमा धन देने की स्थित में नहीं है।आज तक कोई भी बैंके जनता को सप्ताह में 24 हजार का भुगतान नहीं दे सकी है।इधर 5 दिनों से जनता बैंको के चक्कर काट रही है।परंतु बैंके खाली है।गेहूँ की बुआई चल रही है किसान परेशान है।व्यापार ठप है।सहालक का समय चल रहा है।अब आम जनमानस परेशानी महसूस करने लगा है।आज से बैंको में कर्मचारियों का वेतन आने लगेगा स्थित और खराब हो सकती है। अगर वित्त विभाग ने कोई ठोस कदम न उठाया तो स्थिति और भी बद से बत्तर होती जाएगी.