Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहे वाहन चालक

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से वाहन चालक एवं यात्रा करने वाले लोग सबक नहीं ले रहे हैं जिसका नतीजा है कि आए दिन क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना एवं सड़क हादसे हो रहे है। सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां मिक्सर मशीन पर एक दर्जन से अधिक लोग बैठकर यात्रा कर रहे थे। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कम्हरियाघाट मुख्य मार्ग पर जाने वाले इस मिक्सर मशीन वाहन में बेतरतीब ढंग से बैठे लोगों की तस्वीर कैमरे मे कैद होने के बावजूद भी लोग बेखौफ होकर जान हथेली पर रखकर यात्रा करते रहे। इस बावत थानाध्यक्ष वासुदेव राणा ने बताया कि ऐसा करने वाले वाहनो की चेकिंग कर कारवाई की जाएगी।

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रतियोगिता में छः टीमो ने किया प्रतिभाग

अम्बेडकरनगर। खेल निदेशालय उत्तर-प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिसम्बर को एवं जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन चार दिसम्बर को एकलब्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया गया। जिला स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी, नीरज मिश्र द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रतियोगिता में छः टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहला मैच एकलव्य स्टेडियम और रमाबाई डिग्री कालेज के मध्य हुआ। एकलव्य स्टेडियम 16-0 से विजेता रही। दूसरा मैच वंशराज ए एवं स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम की टीम नौ-0 से विजेता रही। तीसरा मैच एम्स एजुकेशनल एवं वंशराज बी के मध्य खेला गया जिसमें वंशराज चार-0 से विजयी रहा। चैथा मैच केवल पति और रमाबाई के मध्य खेला गया जिसमें रमाबाई  छः-0 से विजेता रही। फाईनल मैच एकलव्य स्टेडियम और रमाबाई के मध्य खेला गया जिसमें एकलव्य स्टेडियम 10-एक से विजयी रहा तथा रमाबाई डिग्री कालेज उप विजेता रही। चार दिसम्बर को प्रातः साढ़े 10 बजे जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया गया जिसका उद्घाटन वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष नवयुवक मंगल दल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण राजेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, आलापुर द्वारा अपने कर कमलों से विजेता एवं उप विजेता को आकर्षण पुरस्कार वितरित किया गया। उन्होने अपने संबोधन में एक खिलाड़ी के क्या-क्या गुण होने चाहिए की सीख दिया। चूंकि राजेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, आलापुर स्वयं राष्ट्रीय स्तर पर अपने समय के हाकी खिलाड़ी रह चुके है। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति सुधीर चतुर्वेदी सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ, रामकेश मौर्य, गंगाराम यादव, सुभाष चन्द्र भदौरिया, कृष्ण गोपाल शर्मा रामनगर, राजमणि वर्मा टाण्डा, विकास सिंह कटेहरी, तारकेश्वर मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल दिलीप वर्मा, मृत्युन्जय सिंह, सूरज कुमार, फैसल खान इत्यादि। अंत में नीरज मिश्र जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा आये हुए अतिथियों, खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजरों का आभार प्रकट किया।

खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गेंहू के खेत में 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे क्षेत्र मंे सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना सोमवार की प्रातः मालीपुर थाना क्षेत्र के उमरबान गांव की है। प्रातः जब गांव के लोग शौच के लिए बाहर निकले तभी गेंहू के खेत में खून से लथपथ एक लाश दिखायी पड़़ी जिसकी सूचना पर तमाम तमाशबीन एकत्र हो गये। इसकी सूचना मालीपुर पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शव के मिलने पर लोगो द्वारा तमाम कयास लगाये जा रहे है क्योकि अज्ञात आदमी के मुंह और सिर में कई जगह चोट के निशान है। उसके पैंट व चड्ढी आदि खुले हुए थें। आदमी के शरीर से निकला हुआ खून रेलवे टैªक के बीचों बीच व रेलवे लाइन के बाहर भी बिखरा हुआ था। इस स्थान से लगभग 100 मीटर की  दूरी पर गेंहू के खेत में शव मिला जहां भी खून के निशान मिले है। ऐसे में यह शंका व्यक्त किया जा रहा है कि आदमी की हत्या भी किया जा सकता है। मौके पर पहुंचे एसआई जब्बार अली ने ग्राम प्रधान सुभाष यादव की मौजूदगी में लिखा पढी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

61वें परिनिर्वाण दिवस की तैयारियां तेज

आलापुर, अम्बेडकरनगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर मे बसपा के तत्वावधान मे 6 दिसम्बर को जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में होने वाले डा0 भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर विशाल श्रध्दा सुमन कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गयी है। सोमवार को बसपाईयो ने गिरैयाबाजार, सरयूनगर, परतूपुर, मदैनिया, सिंघलपटी, राजेसुल्तानपुर, पदुमपुर, देवरिया, नरियांव आदि स्थानों पर जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम मे शिरकत करने का आह्वान किया। उक्त मौके पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त विधानसभा अध्यक्ष अजय एडवोकेट, तारिक जमाल सिद्दीकी, जितेन्द्र निषाद, अजीज शाह, प्रेम सागर प्रजापति, महेन्द्र प्रसाद, रामचन्द्र वर्मा, शौकत अली, रमेश गौतम, अनिल प्रधान, कृष्ण कुमार पाण्डेय, जयप्रकाश मौर्य, राम सिंह ठाकुर, फिरतू शर्मा, संजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

युवा सम्मेलन की भीड़ से पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था

दिनभर जाम में जूझते रहे लोग

भाजपा प्रदेश महामंत्री भी जाम में फंसे, मोटर साइकिल से पहुुंचे कार्यक्रम स्थल

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित युवा सम्मेलन ने जिला  मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह पटरी से उतार दिया। जिला प्रशासन के अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय का खामियाजा जनपदवासियो को दिनभर भुगतना पड़ा। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली लगभग हर सड़क पूरे दिन जाम के आगोश में समायी रही। परिणाम रहा कि आवश्यक सेवाओं में शुमार दो एम्बुलेन्स भी घंटो जाम मंे फंसी रही। जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के इस सम्मेलन में भीड़ जुटने के आंकलन को हवा-हवाई आकने का ही परिणाम रहा कि जनपद वासी दिनभर नौ दिन चले अढाई कोस की तर्ज पर सोमवार को चलने को मजबूर हुए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जाने वाले बच्चे भी घंटो जाम में फंसने को मजबूर हुए। भाजपा नेताओं द्वारा रूक-रूक कर किये जा रहे शक्ति प्रदर्शन के तहत आने वाली भीड़ दिनभर लोगों पर भारी पड़ी रही।
जाम की शुरूआत 10 बजते-बजते ही शुरू हो गयी थी। दोपहर होते-होते जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली लगभग हर सड़क पर जाम लग गया। वाहनो के लम्बे-लम्बे काफिले जाम की समस्या को लगातार बढाते जा रहे थे। इसी जाम का ही परिणाम रहा कि कार्यक्रम का अंत होने तक पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता रहा। चाहे दोस्तपुर तिराहा हो अथवा पहितीपुर तिराहा, पुराना तहसील तिराहा हो अथवा बस स्टेशन, हर जगह लोग रेंगने को मजबूर रहे। चार पहिया-दो पहिया वाहन क्या, पैदल चलना भी मुश्किल साबित हो रहा था। बस स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्थिति ऐसी थी कि लोग वाहन छोड़कर पैदल चलने को मजबूर थे। जाम की यह स्थिति कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी बनी रही। भाजपा के इस युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी घंटो जाम में फंसे रहे। देर होता देख उन्होने जिलाध्यक्ष को रास्ते में बुलाया तथा वहीं से वह अपनी गाड़ी से उतरकर अन्य नेताओं के साथ मोटर साइकिल से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

भाजपा नेताओं में रही शक्ति प्रदर्शन की होड़, ढोल मजीरे के साथ पहुंचे कई नेताओं के समर्थक

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल नेताओं की शक्ति का प्रदर्शन करने वाला कार्यक्रम साबित हुआ। नेताओं मंे अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक भीड़ लाने की होड़ मची रही। हर नेता एक दूसरे के आगे निकलने की फिराक मंे लगा देखा गया। इसी का परिणाम रहा कि भारी भीड़ को देख पार्टी नेताओं के चेहरे खिल उठे। कुछ नेता तो पूरे गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इनमें अकबरपुर से चन्द्रप्रकाश वर्मा, जलालपुर से रजनीश सिंह, टाण्डा से संजू देवी का जुलूस शामिल रहा। टाण्डा से ही पूर्व विधानपरिषद सदस्य अजय उर्फ विशाल वर्मा ने भी धर्मवीर सिंह बग्गा के साथ भारी भीड़ लाकर अपनी ताकत का एहसास कराया। संजू देवी के साथ पहुंची भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर जय श्रीराम व नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाये। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी जताने वाले पार्टी के मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर के साथ आये सैकड़ो युवाओं का जोश देखने लायक था। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से अवधेश द्विवेदी व राणा रणधीर सिंह तथा ज्ञानेन्द्र पांडेय ने भारी भीड़ जुटाकर अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास किया। आलापुर विधानसभा क्षेत्र से अनीता कमल व बसंत लाल कन्नौजिया ने युवाओं की भारी भीड़ बटोरी। पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर था कि प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह को खुद माईक संभालकर पार्टी नेताओ को अपने-अपने समर्थको को शांत कराने को कहा। इसके बावजूद बीच-बीच में पहुंचने वाली भीड़ कार्यक्रम में व्यवधान डालती रही।

झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत, ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज,टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का मामला

अम्बेडकरनगर। टाण्डा नगर में विगत दिनों घर में संदिग्ध रूप से लगी आग से गम्भीर रूप से झुलसी विवाहिता की ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को सास, ससुर, पति व देवर के विरुद्व दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गत दिनों घर में अचानक लगी आग की चपेट में आने से गम्भीर रुप से झुलसी विवाहिता का लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गया था।
घटना टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूनगर का है। टाण्डा कोतवाली से लगभग सौ कदम दूर स्थित नेहरू नगर मोहल्ला निवासी नवरंगी अग्रहरि के मकान में गत शुक्रवार अपरान्ह आग लग गई थी। आग लगने के दौरान नवरंगी का पुत्र रवि अग्रहरि अपनी पत्नी सुमित्रा अग्रहरी के साथ घर पर मौजूद था, कि अचानक घर में लगी आग ने सुमित्रा को अपने चपेट में ले लिया था। आनन फानन मे गम्भीर रुप से झुलसी सुमित्रा को स्थानीय लोगो की मदद से टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये थे जहाँ डाक्टरो ने उसे समुचित ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था। जिला चिकित्सालय में सुमित्रा की नाजुक हालत को देखते हुये डाक्टरो ने उसे लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल भेज दिया था जहाँ डाक्टर उसका ईलाज कर रहे थे। गत दिन इलाज के दौरान विवाहिता सुमित्रा अग्रहरि (23) की मौत हो गयी थी। सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डिहरा निवासी राधेश्याम अग्रहरि की पुत्री सुमित्रा का विवाह टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूनगर निवासी नवरंगी अग्रहरि के पुत्र रवि अग्रहरि के साथ बीते एक वर्ष पूर्ब हुआ था। मामले में मृतक विवाहिता के पिता राधेश्याम ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री की दहेज के लिए जला कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि ससुरालीजनो द्वारा उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूनगर निवासी ससुर नवरंगी अग्रहरि व पति रवि अग्रहरि सहित सास तथा देवर के विरुद्व दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने बताया मामले की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पांच दिन से बैंक में कैश का अभाव, आक्रोशित महिलाओं ने किया हंगामा, बैंक छोड़कर भागे कर्मचारी

किछौछा, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के बाद से सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे पूरी तरह इतर है चार-चार दिन लोग बैंको के सामने लाइन लगाकर खड़े रहने के बाद भी जरूरत भर पैसे हाथ नहीं आ रहे है और ऊपर से बैंक कर्मचारियों का तानाशाही पूर्ण रवैया लोगों को रूला रहा है।
किछौछा दरगाह शरीफ की आबादी लगभग 20 हजार लोगों की है साथ ही धार्मिक स्थ्ल  होने के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भी रहता है। किन्तु बैंकिंग सेवा के नाम पर किछौछा नगर में बड़ौदा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक ही एक मात्र सहारा है। चूंकि किछौछा बैंक क्षेत्र के दर्जनों गांवो का बैंक है। इसलिए यहां पर उपभोक्ताओं का दबाव ज्यादा रहता है। विगत पांच दिनों से बैंक में नयी करेंसी नहीं होने के कारण बैंक कर्मचारी भी बैंक छोड़कर भागने लगे है। सोमवार को पूर्व की भांति सैकड़ो की संख्या में बैंक ग्राहक सुबह सात बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो गये किन्तु 11 बजे तक बैंक का ताला नहीं खुला। सुबह से आये लोग भूखे प्यासे पूरा दिन बैंक कर्मचारियों ने आकर ताला खोलने की आस लगाये बैठे रहे। मजबूरन शाम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बडौदा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक शर्मा से जब इस मामले में बात की गयी तो उन्होने बताया कि करेंसी चेस्ट के पास पर्याप्त करेंसी न होने के कारण हमे उपलब्ध नहीं हो पा रही। जल्द से जल्द करेंसी उपलब्ध करने के बाद बैंक शाखाओं में पहुंचा दी जायेगी। ग्राहको को धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं दूसरी तरफ जनता के अंदर बैंक को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

अखिलेश अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री: स्वतंत्र देव, पूर्व मंत्री ने कहा, सपा में शिवपाल भ्रष्टाचार के जनक

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के सामने मैदान हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं के जोश और जज्बे को प्रणाम किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। नौकरियों/रोजगार के नाम पर प्रदेश में मची लूट और हजारो, करोड़ो रूपये के कालेधन के बंटवारे के नाम पर सपा में घमासान मचा है। एक तरफ जहां नौकरी के नाम पर लाखो रूपये रिश्वत ली जाती है कही जाति और वर्ग विशेष के लोगों के नाम पर नौकरियों में चयन हो रहा है।
दूसरी तरफ विशिष्ट अतिथि शिवभूषण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये नोट बंदी के फैसले के स्वागत और समर्थन के लिए सभी देश वासियों केा बधाई दी और कहा कि जो लोग मोदी की आलोचना कर रहे है। वे लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है। पूर्व मंत्री अनिल तिवारी ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम को भी नहीं पता होगा कि उनके कितने आवास है। उन्होने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शिवपाल यादव  ने 20-20 करोड़ रूपये देकर कई प्रत्याशियो का नामांकन वापस कराया। युवा सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक अमित तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि युद्ध युवाओं की भुजाए लड़ती है। हौसले उनके अस्त्र होती है और इतिहास युवाओं के शौर्य की गाथाओं से लिखे जाते है।
जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा की अध्यक्षता और आदर्श चैधरी युवा सम्मेलन प्रभारी के संचालन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से संजय सिंह, विशाल त्रिपाठी, हरीश शुक्ला, विमलेन्द्र सिंह, विकास तिवारी, दिनेश चैधरी, पंकज वर्मा, तमाम कार्यकर्ता एवं नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा उनमें प्रमुख है। दिनेश पांडेय, अवधेश द्विवेदी, रामउजागिर अग्रहरि, रघुनंदन राजभर, विशाल वर्मा, संजू देवी, रामा मौर्य, चन्द्र प्रकाश वर्मा, संतोष सिंह, अजय त्रिपाठी, डा0 रजनीश सिंह, राजेश सिंह, अनीता कमल, रफत एजाज, लीलावती  वर्मा, भारती सिंह, नीतू तिवारी, डा0 रमेश चन्द्र पाठक, जयराम विमल, बसंत लाल कन्नौजिया, दुर्गा तिवारी, संगीता टंडन, ज्ञानेन्द्र पांडेय, कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रमेश गुप्ता, राजेन्द्र निषाद, रामबहल वर्मा, रामचन्द्र उपाध्याय, दशरथ यादव, रमाशंकर सिंह, रामप्रकाश गौतम, विकास मोदनवाल, अनुज अग्रवाल, सौरभ श्रीवास्तव, विवेक पांडेय इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तो फिर काल बनकर सड़क पर दौडने लगे ट्राले, आखिर रोहित की मौत का जिम्मेेदार कौन

अम्बेडकरनगर। प्रशासन की शह पर काल के दूत बन कर आज भी दौड़ रहें हैं। प्रतिबंधित गन्ने के ट्रैक्टर ट्राले जो रोहित की मौत का कारण बना। अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा में मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही भीमकाय ट्रालो का आवागमन मिल के सभी सम्पर्क मार्गों पर शुरू हो जाता है। ये ट्राले इतने बड़े और अप्रामाणित होते है कि टू लेन की सड़के भी सिंगल नजर आने लगती है। ऊपर से मौसम की नजाकत, घना कुहरा होने से दूर तक नहीं दिखने से हर वर्ष जाम ,दुर्घटनाओं का अम्बार लग जाता है। इस समस्या के लिए परिवहन, यातायात विभाग का भी कम योगदान नही है। क्योंकि ये सभी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए ही निर्मित है जिनका पंजीयन परिवहन विभाग के मानक के अनुसार होना चाहिए, ट्रालो में रिफ्लेटर नहीं होना भी दुर्घटना का एक कारण बन सकता है। हर वर्ष सत्र में प्रति दिन जाम व दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए प्रशासन ने इन ट्रालो को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया परन्तु अधीनस्थ कर्मचारियों, मिल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गन्ना माफियाओं का यह धंधा दिन प्रति दिन बेलगाम होता जा रहा है और इनकी चपेट में आकर हमेशा कभी रोहित कभी किसी और को दुर्घटना का शिकार होने का सिलसिला चलता रहेगा। प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मात्र अपनी औपचारिकताएँ पूरी कर अपनी जेब गर्म कर ठंडे बस्ते में डाल देती रहेगी। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यदि ट्राले को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया तो इनका संचालन इतनी सुगमता से कैसे हो रहा है? इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके रोहित की मौत का जिम्मेदार कौन? स्थानीय पुलिस, परिवहन, यातायात, मिल या खुद मृतक रोहित। इस सिलसिले का अन्त कब, कैसे होगा?

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामभवन शुक्ल की अध्यक्षता मंे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। शिक्षक समस्याओं पर गहन से विचार विमर्श करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से निराकरण की मांग किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाह्य जनपद से आये शिक्षको का वेतन एरियर के साथ तत्काल दिया जाये। नवम्बर माह का वेतन बचे हुए विकास खंडो को तत्काल दिया जाये। प्रसूति अवकाश पर महिला एवं विकलांग शिक्षको का चुनाव ड्यूटी न लगाया जाये। लेखा पर्ची-जीपीएफ का हिसाब तत्काल दिया जाये। सभी शिक्षको ने इसका समर्थन किया। बैठक को जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रामकेश मौर्य, ब्लाक टाण्डा अध्यक्ष राकेश वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष भियांव विनय सिंह, जहांगीरगंज अध्यक्ष जसवंत सिंह, जलालपुर अध्यक्ष अखंड सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रासिद, अजीत सिंह, अनिल वर्मा, अरूण सिंह, अध्यक्ष भीटी आदि ने संबोधित किया।

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना परिसर में सोमवार को देर शाम पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में छः दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद किए जाने को लेकर चर्चा की गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रामअवतार ने कहा कि छः दिसंबर को पूरे क्षेत्र में व्यवस्था चैकस रहेगी। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया। बैठक में उप निरीक्षक मनोज सिंह, पवन सिंह, आरके कन्नौजिया, सभाजीत सिंह, राकेश यादव के अलावां पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम, अजीत यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव, लालबिंद गोस्वामी, द्वारिका यादव, जयहिंद, बदरुल हसन, पंचदेव निषाद, मदन, इंद्रेश कुमार, रामअवध, वीरेंद्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

अंर्तविद्यालयी प्रतियोगिता में तक्षशिला ने मारी बाजी

अम्बेडकरनगर। सोमवार को जेबी अकादमी फैजाबाद के वार्षिक खेल समारोह के अवसर पर आयोजित अंर्तविद्यालयी दौड़ प्रतियोगिता में तक्षशिला अकादमी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक रितेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। शनिवार को फैजाबाद के जेबी अकादमी में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर रिले रेसमें बालक तथा बालिका वर्ग ने तक्षशिला अकादमी का नाम रोशन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी प्रसून शुक्ला के अनुसार उक्त अंर्तविद्यालयी दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर रिले रेस में जेबी अकादमी प्रथम, तक्षशिला अकादमी द्वितीय तथा अवध इंटरनेशनल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में बालक वर्ग से तक्षशिला अकादमी के छात्र राघवेन्द्र, चन्द्रप्रकाश, आदर्श तथा अर्पित, बालिका वर्ग में श्रेया, रिचा, सुहानी, पूजा ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर सोमवार को तक्षशिला अकादमी में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य मकसूद यूनुस अंसारी ने छात्र-छात्राओं को बालक तथा बालिका वर्ग हेतु प्राप्त चैम्पियन ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। खेल शिक्षक अमाल अहमद ने विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। उक्त समाचार प्रेषक विद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रसून शुक्ला द्वारा किया गया।

अरूण बने ब्लाक अध्यक्ष

अम्बेडकरनगर। सोमवार को उत्तर-प्रदेशीय प्रा0शि0 संघ की बैठक जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पुरानी कार्यवाही पर विचार किया गया। अखिलेश कुमार सिंह द्वारा यह सुझाव आया कि ओमप्रकाश सिंह के सेवा निवृत्त हो जाने के फलस्वरूप अध्यक्ष भीटी ब्लाक का पद रिक्त है। सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय किया गया कि अरूण कुमार सिंह स0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय कोतवाली ब्लाक भीटी का तत्काल प्रभाव से ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जा रहा है। यह जानकारी जिलाध्यक्ष रामभवन शुक्ला ने दी।

चुनावी रंजिश में युवक की पिटाई

आलापुर, अम्बेडकरनगर। दबंग प्रधान के भाइयों ने चुनावी रंजिश मे गांव के ही एक युवक को बुरी तरह जमकर पीटा। युवक की गुहार लगाने पर लोगों को जुटता देख दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले ।युवक ने प्रधान के भाइयों के विरुद्ध तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग किया है हालांकि खबर प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव निवासी रामदयाल यादव ने थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह सोमवार की शाम लगभग सवा चार बजे संतकबीरनगर जनपद की उमरिया बाजार से एक निजी शिक्षण संस्थान से शिक्षण कार्य के उपरांत घर आ रहे थे रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे ग्राम पंचायत के प्रधान सुनील यादव के भाई अमरनाथ यादव राकेश यादव ने लाठी डंडे से पर हमला बोल दिया गुहार लगाने पर लोगों को जुटता देख दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित रामदयाल ने थानाध्यक्ष जहांरगंज को तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष वासुदेव राणा ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन की हुई महापंचायत

बसखारी अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 लुम्बिनी वाया अम्बेडकर नगर से वाराणसी के निर्माण से प्रभावित किसानों ने शासन-प्रशासन के द्वारा कम मुआवजा दिये जाने को लेकर बसखारी-आजमगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर न्योरी के निकट प्लान्ट के सामने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक महा पंचायत कर अपनी माँगो को पूरा न किये जाने को लेकर रोष प्रगट करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये।
धरने को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष अजय राज ब्रहमचारी ने कहा कि किसानों की जमीने स्थानीय प्रशासन के द्वारा बगैर किसी सूचना व बगैर मुआवजा दिये कब्जा करायी जा रही है। उनकी जोताई-बुवाई फसलो को रौदकर उस पर जबरिया निर्माण कराया जा रहा हैं जो अम्बेडकर नगर के किसानों के साथ सरासर अन्याय है,लेकिन किसान यूनियन ऐसा नही होने देगी।धरने को सम्बोधित करते हुए जीशान हैदर ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने किसानों को  उचित मुआवजा दिये बगैर उनकी जमीनो पर निर्माण किया तो किसान यूनियन इसकी लड़ाई सड़क पर उतर कर लडेगी।और इसके लिए उग्र अन्दोलन भी किया जायेगा।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।जिला अध्यक्ष रणजीत वर्मा ने पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप को आजमगढ जिले के किसानों के बराबर मुआवजा दिलाये जाने तक ये धरना जारी रहेगा।आखिर प्रशासन किस बिनाह पर आजमगढ जिले कीआपेक्षा इस जिले के किसानों की जमीनो का काफी कम मुआवजा दे रहा है। जबकि इस जिले की जमीने आजमगढ की अपेक्षा अधिक उपजाऊ व कीमती हैं।धरने को खत्म करने के लिए धरना स्थल पर पहुँचे आलापुर उप जिला अधिकारी का प्रयास भी विफल साबित हुआ।उप जिला अधिकारी विनय कुमार गुप्ता का ज्ञापन लेना व उनकी माँगो को निदान कराये जाने हेतु  ऊपर के अधिकारियो को अवगत कराने का आश्वासन भी किसानों के धरने को समाप्त नही करा सका।बार-बार ज्ञापन दे कर थक चुके किसानों ने इस बार अपनी माँगो को पूरा करने हेतु प्लान्ट बेस कैम्प के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रणजीत वर्मा ने बताया कि मेरे साथ निजामुद्दीन, नवी आलम, निक्कूराम, सुनील वर्मा, खेदू निषाद, सौरभ पटेल, मेवालाल निषाद आदि किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है जो अपनी माँगो को पूरा कराने के बाद धरने को समाप्त करेगे। किसानों के धरने के बीच बीच उग्र होते हुए तेवर देख कर प्रशासन ने प्लान्ट बेस कैम्प की सुरक्षा के लिए पुलिस की भी तैनात कर दी है। धरने मे वीरेन्द्र सिह, आश्वनी कुमार, रामसूरत विश्वकर्मा भीटी, जालिम सिंह, इसरार मो0, दीपक तिवारी, राम सिजोर, श्रीराम वर्मा, मो0 सलाम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रभावित किसान मौजूद रहे। मौके पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु उप जिला अधिकारी आला पुर विनय गुप्ता, थानाध्यक्ष बसखारी राजेश कुमार यादव मयफोर्स सहित काफी संख्या में पीएसी के जवान तैनात रहे।

सैमसंग केयर का शुभारंभ

अम्बेडकरनगर। सैमसंग मोबाइल धारको के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय पर सैमसंग कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन हुआ। साकेत हास्पिटल के संचालक डा0 रजनीश सिंह द्वारा बसखारी मार्ग पर अकबरपुर थाने के निकट खोले गये सैमसंग केयर के नये कार्यालय का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। डा0 रजनीश ने बताया कि सैमसंग केयर में सैमसंग की वह मोबाइल, जो गारंटी अवधि में होगी उसको निःशुल्क ठीक किया जायेगा। उसके लिए उपभोक्ता को कोई धनराशि नहीं देनी होगी। गारंटी समाप्त मोबाइल को भी ठीक करने की सुविधा सैमसंग केयर में उपलब्ध होगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा तथा अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

पात्रता की जांच करने गयी उच्च स्तरीय टीम,  वीडिओ को निलंबित करने की संस्तुति

अम्बेडकरनगर। विकास खंड टाण्डा थानान्तर्गत रूद्रपुर भगाही में मुख्यमंत्री द्वारा नौ महिलाओं को आवंटित किये गये लोहिया आवास की पात्रता की जांच के लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर उच्चाधिकारियो की टीम गांव में पहुंची। इस टीम मंे अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, प्रभारी सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार के अलावां जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह शामिल रहे। टीम ने गांव में पहुंचकर सभी नौ पात्रो की भौतिक स्थिति का सत्यापन किया। प्रभारी सीडीओ एमपी मिश्रा ने बताया कि नौ आवंटियो में से कुछ अपात्र पाये गये है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। गौरतलब है कि पात्रता से संबंधित यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है। इस प्रकरण में परियोजना निदेशक पर गंभीर आरोप भी लग रहे है। वहीं दूसरी तरफ अपात्र लोगों की सूची बनाने पर ग्राम विकास अधिकारी विमल कुमार वर्मा को निलंबित किये जाने की संस्तुति की गयी है। साथ ही तत्समय पात्रता की जांच करने वाले त्रिस्तरीय कमेटी में शामिल अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगे जाने की भी तैयारी चल रही है।

चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ, पहले दिन निकली कलश यात्रा

अम्बेडकरनगर। गायत्री शक्तिपीठ अकबरपुर में आयोजित चार दिवसीय लोक जनजागरण जनसम्मेलन एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ प्रारंभ हुआ। पहले दिन महायज्ञ के शुरूआत में प्रातः 10 बजे से बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से निकलकर फौव्वारा तिराहा होते हुए चैक पहुंची। वहां लोहिया चैक से सब्जीमंडी होते हुए दोस्तपुर तिराहा पहुंचकर कलश यात्रा पहितीपुर तिराहे पर पहुंची जहां से वापस पुनः गायत्री मंदिर पर पहुंचकर कार्यक्रम प्रबचन में तब्दील हो गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा पीत वस्त्र धारण किये जाने से जिला मुख्यालय धार्मिक आभा से ओत प्रोत हो गया था। कलश यात्रा में स्कूली बच्चो ने भी भाग लिया। इसमें जयराम वर्मा बालिका इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर शहजादपुर, संत शिव सांइस अकादमी मालीपुर मार्ग तथा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम इंटर कालेज कटेहरी के छात्र शामिल रहे।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago