Categories: Crime

गाजीपुर को मिले 65 वाहन

शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। जनपद को मुख्यमंत्री प्रशासन द्वारा 7 इनोवा, 45 बोेलेराे एवं 13 मोटर साइकिल अर्थात कुल 65 वाहन यूपी 100 परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदान की गयी है। जिसको धर्मार्थ कार्यमंत्री विजय मिश्र, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसी भी समस्या के लिए यूपी 100 को काल करें। यह नम्बर टोल फ्री है तथा पीआरवी (पुसिल रिस्पान्स वाहन) प्रत्येक थाने एवं चौकी क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगे, जो सूचना पर तत्काल पहुंच जायेंगे। प्रत्येक वाहनों में इनकी ड्यूटी 24 घंटे की होगी और 12-12 घंटे की शिफ्ट होगी। इस प्रकार यह 24 घण्टे ड्यूटी पर उपलब्ध रहेंगे। यूपी 100 परियोजना की पूरी व्यवस्था नागरिकों को पुलिस की तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से स्थापित की जा रही है, जिसमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है। वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल तथा डिजीटल वायरेस सेट भी लगाये जा रहे हैं। उक्त यूपी 100 प्रणाली दुनिया के सभी विकसित देशों में डायल 100 परियोजना का अध्ययन करने के बाद सूचना सीधे लखनऊ स्थित केन्द्रीय कार्यालय को प्राप्‍त होगी तथा इसके 2 सब कंट्रोल भी बनाये गये है, जिसमें एक का मुख्यालय इलाहाबाद तथा दूसरे का नोएडा में है। यह प्रणाली तकनीकी रूप से इतनी विकसित है कि कभी भी कोई भी काल ड्राप की समस्या नहीं आ पाएगी एवं अगर लखनऊ स्थित केन्द्रीय कार्यालय में किसी कारण से 100 नम्बर डायल करने पर का रिसीव नहीं हो पाती है तो उसको इसके सब कन्‍ट्रोल इलाहाबाद या नोएडा को स्थानान्तरित कर दिया जाएगा, जहां से सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश संबंधित वाहन एवं जिले को भेज दिया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों के लीए 7 इनोवा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 45 बोेलेराे सहित 13 मोटरसाइकिल गाजीपुर पुसिल को उपलब्ध कराई गई है। नगरीय क्षेत्रों में रिस्पान्स टाइम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रिस्पान्स टाइम 20 मिनट का निर्धारित किया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

5 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

5 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

5 hours ago