Categories: Crime

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा के साथ बलिया की प्रमुख खबरें

पंचायत कर्मियों ने दिया धरना, 26 दिसंबर तक हड़ताल पर रहने का ऐलान।

बलिया : पंचायत राज सेवा परिषद् उत्तरप्रदेश के आह्वान पर विकास खण्ड नवानगर के परिसर में पंचायत कर्मियो द्वारा धरना दिया गया । धरने में यह निणर्य लिया गया कि पंचायतराज राज के सभी कर्मचारी 26 दिसम्बर तक  हड़ताल पर रहेंगे । हड़ताल में एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मचारी  उपस्थित रहे।  वही पन्दह ब्लाक पर भी पंचायत कर्मियो द्वारा धरना दिया गया ।

सोनबरसा अस्पताल में 25 दिसम्बर को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पांच सौ गरीबो में वितरित होगा कम्बल।

बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के सोनबरसा अस्पताल में 25 दिसम्बर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें गंगाराम अस्पताल दिल्ली के सर्जिकल विभाग के हेड डॉ प्रवीण भाटिया व उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा लोगो का निःशुल्क ईलाज किया जायेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए सपा नेता मनोज सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को चिकित्सा सेवा प्राप्त करने वाले को 24 दिसम्बर को ही सोनबरसा अस्पताल परिसर में ही पहुँच कर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के अभाव में दिल्ली से आने वाली प्रख्यात चिकित्सको की टोली अपनी सेवा नही उपलब्ध करा पायेगी वही रविवार को ही मनोज सिंह द्वारा पांच सौ जरुरत मंदो में 500 निःशुल्क कम्बल का वितरण सोनबरसा अस्पताल परिसर में किया जायेगा।

आल इंडिया कंबाइंड मेडिकल सर्विस में 31 रैंक प्राप्त कर जिले का बढाया मान, मिठाई बांट परिजनों ने मनाई खुशी।

बलिया : सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव के सेवानिवृत उप जिलाधिकारी के के सिंह के पुत्र गोपाम्बुज का चयन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने वाले ऑल इंडिया कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2016 में 31 रैंक पर होने से परिजनों व क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। गोपाम्बुज ने शुरूआती शिक्षा इंटरमीडिएट तक नागाजी इंटर कॉलेज बलिया से करने के बाद बांकुरा मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में रहकर कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम की तैयारी में लगे हुए थे। इनके 31वे रेंक पर चयन की सूचना जैसे ही परिजनों  व क्षेत्र वासियों को मिली लोगों ने एक दूसरे को मिटाकर मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

जिले का नाम किया रोशन, आईएईएस के लिए अभिषेक का हुआ चयन।

बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के टोला रिसाल राय निवासी अभिषेक कुमार सिंह का चयन आईएईएस परीक्षा 2016 में होने के कारण परिवार व गांव के लोगो में हर्ष की लहर व्याप्त है ।
बताते चलें कि अभिषेक की पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई थी। इंटर मीडिएट तक की पढाई नवोदय विद्यालय बलिया में हुई थी और इंजीनियरिंग की पढाई कर्नाटक के मंगलोर में पूरी की थी। अभिषेक के पिता अशोक कुमार सिंह क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में शिक्षक है। अभिषेक को आईएईएस की इस परीक्षा में 167 वा रंक प्राप्त हुआ है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक, कोर्स न पुरा होने से आक्रोश।
बलिया : यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा नजदीक आ गई है लेकिन चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के किसी भी विद्यालय में अभी तक किसी भी विषय का कोर्स पूरा नहीं कराया गया है जिसको लेकर छात्र छात्राओं में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं अभिभावकों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है अभी तक कोर्स पूरा नहीं होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और  विद्यालय प्रशासन अभी चुप्पी साधे हुए है।
18 घंटे की जगह पर 9 घंटे ही मिल रही है बिजली, उपभोक्ताओं में आक्रोश।
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के लालगंज क्षेत्र में बिजली विभाग का अजीबो गरीब खेल चल रहा है। यहां एक दिन लालगंज क्षेत्र में बिजली दी जा रही है तो दूसरे दिन इस क्षेत्र की बिजली सप्लाई काट दी जाती है और उस दिन दोकटी क्षेत्र में बिजली दी जा रही है। जिससे दोनों क्षेत्र में बिजली एक दिन के अंतराल पर मिल रही है। इसके प्रति दोनों क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। यहां हालत यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा के बाद भी इन दोनों क्षेत्रों को 9-9 घंटे बिजली आपूर्ति की आपूर्ति की जा रही है लेकिन वह भी एक या दो दिन के अन्तराल पर। बैरिया फीडर के एसएचओ अरविन्द सिंह कहते हैं कि दोनों क्षेत्रों में एक साथ बिजली सप्लाई करने पर अधिक ओवरलोड के चलते तार गलकर टूट जा रही है इसलिए यहां 9-9 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

35 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago