Categories: Crime

छः दिसम्बर की रात से थमेगा रोडवेज का पहिया, निगम कर्मियो ने बस स्टेशन पर किया प्रदर्शन

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आहवान पर छः दिसम्बर की मध्य रात्रि चक्का जाम में लटकाये रखने आदि से समूचे परिवहन निगम कर्मचारी समुदाय में शासन व निगम प्रबंधन के प्रति अविश्वास की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही उनमें तीव्र असंतोष व आक्रोश व्याप्त हो चुका है। कर्मचारियो में धैर्य की सीमा अब समाप्त हो चुकी है।

इन परिस्थितियों में बैठक में यह मत स्थिर हुआ कि अब स्थगित हड़ताल को और आगे न बढ़ाया जाये अर्थात इसे 26 नवम्बर से प्रारंभ कर दिया जाये किन्तु महामंत्री द्वारा गत दिनों हुई। अनौपचारिक भेंट वार्ताओं में बतायी गयी परिस्थितियों और दिये गये आश्वासन का सदन में उल्लेख करने पर सदन द्वारा पुनर्विचार कर यह सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि स्थगित हडताल, जो 26 नवम्बर से प्रारंभ होनी है, को 10 दिन और आगे बढ़ा दिया जाये तथा निगम प्रबंधन व शासन को नोटिस दे दिया जाये कि यदि समझौता 19/20 सितम्बर को निर्णयों को छः दिसम्बर तक लागू नहीं कर दिया जाता। परिवहन निगम के समस्त कर्मचारी छः दिसम्बर की मध्य रात्रि के बाद से सात दिसम्बर को एक दिवसीय प्रदेश व्यापी कामबंद चक्काजाम सांकेतिक हड़ताल करेंगे। यदि फिर भी समझौते की चार प्रमुख मांगो यथा-संविदा चालको/परिचालको को नियमित पद का न्यूनतम वेतन का मंहगाई भत्ते सहित भुगतान, वेतन विसंगतियो का निवारण, निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाएं तथा केन्द्रीय छठे वेतनमानो का वास्तविक लाभ, एक जनवरी से प्रदान किया जाना व 2002 के बाद मंहगाई भत्ते की जिन किश्तो का भुगतान देय के बजाय, आदेश जारी होने के दिनांक से कराया गया है, उनका अवरोष अवधि के एरियर का भुगतान को पूरा नहीं किया जाता तो यह सांकेतिक हड़ताल उसी तारतम्यता में अनिश्चितकालीन हड़ताल में परिवर्तित हो जायेगी।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

9 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

9 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

9 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

10 hours ago