Categories: Crime

सुल्तानपुर आंचलिक समाचार प्रमोद दुबे के साथ

प्रमोद कुमार दुबे

सूरापुर,कादीपुर:-लखनऊ बलिया राज्यमार्ग पर बड़ा हादसा होते होते टला।

लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग पर रात के लगभग सात बजे बहुत ही बड़ा हादसा होते होते बच गया। शाहगंज की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की अनियंत्रित ट्रक ने सूरापुर चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे खड़ी ट्रक आगे बढ़ गयी और उसकी चपेट में सड़क के किनारे लगा ठेला आ गया जिससे ठेले को भारी नुकसान हुआ। ठेला पूर्ण रूप से टूट गया। जिससे चौराहे पर सभी लोग आक्रोश में आ गए और सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर स्थिति की संभाल लिया।

लम्भुआ,सुल्तानपुर:-वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में चौकिया ने लहराया परचम।

लम्भुआ के चौकिया इंटर कालेज मे वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता हनुमान प्रसाद सिंह थे और विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार तिवारी थे श्री तिवारी ने बच्चो को सरकार द्वारा चलाये जा रहे 1090 व 100 के बारे में बताया और जागरुक किया वालीबाल मैच चौकिया व लम्भुआ के बीच फाइनल 25 -25 पॉइंट  का हुआ जिसमे चौकिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया।जीते हुए खिलाड़ियों को भाजपा नेता हनुमान प्रसाद ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लगन व् परिश्रम से खेलने को कहा।

भदैया,लम्भुआ:- ज्ञानीपुर में मुशायरा व कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।

लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड भदैयां के ज्ञानीपुर में  मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के हजारों लोग शामिल हुए। इस विशाल मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विनोद सिंह पूर्व पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे। विनोद सिंह ने मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में शिरकत किये हुए सभी सम्मानित कवियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर नामी-गिरामी कवियों में कलीम प्रतापगढ़ी, शकील फूलपुरी, राजकुमार अंजाना,उसैद प्रतापगढ़ी, सोज आजमी प्रतापगढ़ी आये। इस मौके पर विनोद सिंह ने जनसभा में उपस्थित सभी लोगो  को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा तुगलकी फरमान पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि सरकार द्वारा नोट बन्दी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया, जिससे आम जनता को काफी तकलीफ उठानी पड रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंकों की शाखाओं में न तो नकदी  उपलब्ध है। जिससे लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

12 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

13 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

21 hours ago