हीरोज बालीबाल क्लब मोहम्मदी द्वारा आरिफ सआदत मेमोरियल इण्टर कालेज मोहम्मदी के प्रांगण में एक दिवसीय ग्रामीण स्तरीय बालीबाल टूर्नामेण्ट का आयोजन किया गया। टूर्नामेन्ट का उदघाटन जिला बालीबाल संघ के संयुक्त मंत्री अनवर सिद्दीकी द्वारा फीता काटकर किया गया।
टूर्नामेण्ट में आठ टीमो ने प्रतिभाग किया पहला मैच हिन्द क्लब पसगवां और करौदा के बीच खेला गया जिसमें पसगवां को जीत हासिल हुई। दूसरा मैच छेड़ीपुर और अमीर नगर के बीच हुआ जिसे अमीर नगर ने जीता तीसरा मैच कुरैश क्लब मोहम्मदी व हीरोज क्लब मोहम्मदी सी के बीच खेला गया जिसमें हीराज क्लब सी ने जीत हासिल की। चैथा मैच बिसमासी और सिसोरा नासिर के मध्य खेला गया जिसमें सिसोरा नासिर ने विजय श्री हासिल की। फाइनल मैच हिन्द क्लब पसगवां और सिसोरा के बीच खेला गया जिसमें हिन्द क्लब पसगवां ने सीधे दो सेटो में सिसोरा को हराकर विजेदा का खिताब हासिल किया। पुरस्कार वितरण हाजी डाक्टर आर.ए. उस्मानी उपध्यक्ष युवा कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर मो. शमीम खां, मो. आरिफ, मो. शारिफ, शाने आलम, जमान मंसूरी, चुना आदि मौजूद रहे। टूर्नामेण्ट का संचालन मो. वासिफ सिद्दीकी द्वारा तथा निर्णायक की भूमिका में अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं अजहर हुसैन व लाइन मैन अशरफ और मो. शोयेब रहे।