Categories: Crime

आगरा पिनहाट, बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ

कैटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
आगरा-पिनाहट।कस्बा क्षेत्र के अन्तगर्त पिनाहट नंदगवां मार्ग पर सोमवार की रात को एक बाइक पर  शादी कार्यक्रम में शामिल होने जारहे तीन लोगों को  तेज गति से जारही कैंटर ने चपेट में लेकर रौद दिया।जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार रमेश,पुरूषोत्तम,फोरनसिहं निवासीगण सुजातगढ फिरोजाबाद सोमवार की रात को मोटरसाइकिल से  पिनाहट के गांव बरकापुरा ,छदामीपुरा) में उनके गांव से आये टीकालग्न में शामिल होने आरहे थे।तभी पिनाहट नंदगवां मार्ग पर नंदगवां की तरफ से तेज गति से आरही एक अज्ञात कैंटर ने तीनों बाइक सवारों को चिलर प्लांट के पास चपेट में लेकर रौद दिया।जिसमें एक व्यक्ति फौरन सिहं की मौके पर मौत हो गई।वही रमेश,पुरूषोत्तम गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को गम्भीर हालत में सीएचसी पिनाहट पर भर्ती कराया जहां से दोनों युवकों की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के आगरा रैफर कर दिया।वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।
पूजा सामान बिक्री को लेकर मां बेटी की पिटाई
आगरा-बाह।थाना बाह क्षेत्र के अन्तर्गत तीर्थ बटेस्वर में सोमवार को एक दबंग दुकानदार ने दूसरी पूजा सामिग्री बेचने वाली मां बेटी को सामान बिक्री को लेकर दौडा दौडा कर पीटा जिससे वह गम्भीर घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार बटेश्वर गांव निवासी शीला पत्नी शिवप्रकाश अपनी पुत्री गरिमा के साथ बटेश्वर तीर्थ में भगवान ब्रह्मलाल मन्दिर के सामने पूजा सामान की दुकान लगाती है। सोमवार को श्रद्धालु भगवान की पूजा अर्चना के लिए आते है।आरोप है कि सोमवार को तभी एक श्रद्धालु पूजा सामिग्री खरीदने आया जिसे लेकर पडोसी दुकानदार शिशुपाल और उसकी पुत्री रोशनी से विवाद हो गया।इसी से आग बबूला होकर दबंग पिता पुत्री दुकानदार ने मां बेटी को दौडा,दौडाकर पीटा जिससे मां बेटी बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित मां बेटी की तहरीर लेकर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस मामले का पता लगा रही है।
बैंको पर ग्रामीणों का हंगामा ।
आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र के बैंको में सोमवार को भी कैश न पहुचने के कारण ग्रामीणों ने हंगामा काटा। देर शाम तक लोग बैंको पर खडे रहे। दो बजे ही बैंक कर्मियों ने लेनदेन बंद कर दिया। आज भी दोपहर तक कुछ बैंकों ने दो हजार रूपये ही बॉटे। शादी के सीजन के चलते ग्रामीण हंगामा काट रहे थे कि चौबीस हजार की जगह अब दो हजार दे रहे है वो भी दो बजे के बाद नही मिले। ऐसे में रोज रोज कई किलोमीटर दूर से बैंको के चक्कर काटना मुश्किल हो गया है। या तो रोजमर्या के लिए पैसे निकालने के लिए बैंको पर खडे रहे।
कार ने बाइक सवार को रौदा गम्भीर
आगरा-पिनाहट । थाना बसई अरेला क्षेत्र के गॉव बसई अरेला में सोमवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे गम्भीर हालत में आगरा रैकर कर दिया।
जानकारी के अनुसार राहुल निवासी हुसैनपुरा थाना पिनाहट फतेहाबाद से सोमवार सुबह मोटरसाइकिल से घर गांव लौट रहा था। तभी आगरा बाह मार्ग पर जेत गति से आ रही कार ने मानिकपुरा के पास राहुल की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल  आगरा रैकर कराया।
स्वच्छ भारत अभियान प्रशिक्षण सम्पन्न।
आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र के अन्तगर्त बीआरसी केन्द्र परिसर में ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व तकनीकी सहायकों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत खण्ड विकास अधिकारी पिनाहट लालबहादुर सिहं द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी ने ग्राम प्रधानों और सहायकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे और हर घर में शौचालय निर्माण में सहयोग कर इस योजना को लोगों तक पहुंचाये।
शार्ट सर्किट से लगी आग,सामान जलकर खाक।
आगरा-पिनाहट ।कस्बा क्षेत्र के अन्तगर्त मोहल्ला मल्हन टूला निवासी बेनीराम निषाद के घर के छप्पर के ऊपर से गुजर रही घर के विधुत तारों में अचानक शार्ट सर्किट से छप्पर में भीषण आग लग गई।जिससे भीषण आग को देखकर मोहल्ले के लोगों में अफरा तफरी मच गया।वही किसान के छप्पर में रखा अनाज व सामान जलकर राख हो गया।छप्पर में बंधी भैस झुलस गई।एकत्रित मोहल्ला बासियों ने समर पम्प चलाकर भीषण आग पर किसी तरह काबू पाया।गनीमत रही अन्यथा और घरों तक आग पहुंचने से भारी नुकसान हो सकता था।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

18 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

19 hours ago