सड़को पर गंदा पानी बहने से लोगों मे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा
फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) नौगवां : केन्द्र एवं प्रदेश सरकारें स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के नारों के जरिये लोगों को जागरूक करने मे जुटी है ! वही अधिकारी इस अभियान को असफल बनाने मे लगे हुए है उदाहरण के तौर पर कस्बा मझगई मे पिछले पाँच वर्षों से कोई सफाई कर्मी के तैनाती न होने से गाँव के नालियां चोक हो गई है नालियों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है !
जिससे आय दिन स्कूली छात्र छात्राएँ गिरकर चोटिल हो रहे है साथ ही लोगों मे कई प्रकार के संक्रामक बीमारियाँ भी फैलने का खतरा बढ़ गया है ! ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से गाँव मे सफाई कर्मी तैनात करने की माँग की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया ।
पलिया ब्लाक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मझगई मे पिछले पाँच वर्षों से कोई भी सफाई कर्मी की तैनाती नही किया गया गाँव मे सफाई कर्मी न होने से नालियां चोक हो गई है। सबसे बुरा हाल कस्बा निवासी शिवपूजन लाल के घर से मुन्ना लाल भार्गव के घर को जाने वाले मुहल्ले मे बनी नालियों का है ! कई वर्षों से नालियों की सफाई न होने से नालियों से निकलने वाले गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है ! इस मुहल्ले मे एक प्राइवेट डाक्टर के क्लिनिक होने के कारण रोज़ दर्जनों मरीज अपना इलाज कराने को आते है ! जो सड़को पर बहता नालियों के गंदा पानी से फिसल कर गिर जाते है ! साथ ही स्कूली बच्चे एवं राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे है ! ग्रामीणों द्वरा लगातर गाँव मे सफाई कर्मी की तैनाती के माँग करने के बाद भी सम्बन्धित इस ओर ध्यान देते नज़र नही आ रहे है ! जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है ।
बयान –
गाँवों मे सफाई कर्मी तैनात करने का अधिकार पंचायत राज्य अधिकारी के पास होता है ! इसमे हम कुछ नही कर सकते ।ग्राम पंचायत सचिव – बलराम
कस्बा मे सफाई कर्मी तैनात करने के लिये बराबर प्रयास किया जा रहा है ! जल्द ही गाँव मे सफाई कर्मी तैनात होंगे !मझगई प्रधानपति – अवधेश गुप्ता।