जावेद अंसारी.
वाराणसी विधायक अजय राय ने आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज काशी आगमन पर कहा कि केजरीवाल का कशी से मौसमी रिश्ता है। जैसे मौसम आता है तो सैलानी आते हैं, वैसे ही चुनाव का मौसम आता है तो केजरीवाल जी भी बनारस आते हैं।
विधायक राय ने कहा है कि दूसरे सैलानियों की तरह काशी अपने राजनीतिक सैलानियों का भी मुस्कुरा कर ही स्वागत करती है। लघु भारत कही जाने वाली काशी में प्राचीन काल से लोग आते रहे हैं।पहले खास बात यह थी कि संस्कृति,विद्या,कला के व्यसनी आते थे और काशी के ही हो कर रह जाते थे।अब राजनीति के व्यसन के साथ लोग आते हैं।वे काशी में माया तो फैलाते हैं,लेकिन काशी के सौख-दुख के साथ काशी में रम नहीं पाते। वे काशी के पर्यटक नेतृत्वकर्ता हैं जो काशी से कुछ लेते तो हैं, देते नहीं।
अजय राय ने कहा है कि केजरीवाल 2014का संसदीय चुनाव लड़ने काशी आये थे।उसके मतदान के बाद काशी वालों के बीच ढाई साल बाद फिर आये हैं,जब विधानसभा चुनाव दस्तक दे चुका है।सुना जाता है बीच में एक दिन और आये थे, काशी के सीर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती पर लाखों की संख्या में काशी आने वाले पंजाबी रविदासी श्रद्धालुओं को पंजाब चुनाव के लक्ष्य से रिझाने के लिए।उस समागम और भी मौसमी राजनीतिक सैलानी पहुंचे थे।