Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के संग

संकल्प दिवस के रूप में मनेगा सोनिया का जन्मदिन
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष तथा यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में आगामी शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर सादगी भरे समारोह में मनाया जायेगा। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी की अगुवाई में जहां विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ में चादर पोशी की जायेगी वहीं विश्व प्रसिद्ध ब्रम्हस्थली शिवबाबा धाम में मनौती मानकर सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की जायेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने समस्त कांग्रेसजनों से जिला कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्वान्ह 12 बजे पहुंचने का आहवान किया है।
बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने की बैठक
अम्बेडकरनगर। मेजर ध्यान चन्द खेल उत्थान समिति द्वारा संचालित बीपीएड संघर्ष मोर्चा जिला इकाई द्वारा डीएम तथा बीएसए का घेराव किये जाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पूर्व में हुए शारीरिक शिक्षा अनुदेशक की भर्ती में प्रमाण पत्रो में व्यापक हेर-फेर की गयी थी। आशंका जाहिर की गयी कि यही बात फिर दोहरायी जायेगी। पूर्व में कार्यरत शारीरिक शिक्षा अनुदेशक जो बिना त्याग पत्र दिये सामान पद होने के बाद भी फिर से आवेदन कर दिये है उससे बेरोजगार बीपीएड डिग्री धारको के अधिकार का हनन हो रहा है। जिलाधिकारी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि जो भी गडबड़ी करेगा उसे बख्सा नहीं जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि संगठन के पैनल को भी काउंसलिंग के समय शामिल करने पर विचार किया जायेगा। इस दौरान बनवारी लाल गुप्ता, संजय, विक्रम, शैलेन्द्र दूवे आदि मौजूद रहे।
पांच दिवसीय युवा नेतृत्व विकास सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित
अम्बेडकरनगर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पांच दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास कार्यक्रम पांच दिसम्बर से नौ दिसम्बर तक स्थान पंडित रामनयन त्रिपाठी आईटीआई अकबरपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवा मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारी प्रतिभागिता कर रहे है। विभिन्न विकास खंडो से लगभग 20 युवा मंडल कुल 40 प्रतिभागियो ने भाग लिया है।
इस प्रशिक्षण में युवाओं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण हेतु राज्य कार्यालय लखनऊ से राज्य प्रशिक्षक प्रवीण सक्सेना प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रवीण सक्सेना है प्रशिक्षार्थियों को ब्लाक स्तर पर युवा मंडल गठन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा उनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया। प्रशिक्षण में सामुदायिक परिचर्चा द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं उपयोगिता की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमता, कम्युनिकेशन स्किल पर भी चर्चा की गयी। प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति के रूप चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षित कुमार तिवारी उपस्थित हुए। जिन्होने युवाओं को समय प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास पर चर्चा कर विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजीव कुमार मिश्र द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने उपस्थित थे। जिला युवा समन्वयक राजीव कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं दैनिक गतिविधियों की जानकारी प्रतिभागियों को दी साथ ही प्रशिक्षण की सफलता हेतु सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक वैभव वर्मा, सुरेश, सूरज तिवारी, वीरेन्द्र कुमार, शबीना खातून देख रहे है। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया जायेगा।
उपजिलाधिकारी ने बांटा कंबल
अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपजिलाधिकारी सदर नरेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय से सटे गांव विजय गांव के आठ गरीब लोगों को कंबल प्रदान किया। तहसील परिसर में आयोजित कंबल वितरण समारोह के उपरांत उपजिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही ग्राम पंचायतों में भी कंबल वितरण का कार्य कराया जायेगा। कंबल प्राप्त करने वालों में रामरती, जैसराज, नगना, पियारी देवी, पूनम, रिया देवी व श्यामा शामिल है।
छः चैकियो में बंटा है मेला क्षेत्र
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सहूलियत हेतु सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहने के आसार हैं। लिहाजा मेला क्षेत्र को छः चैकियों में विभाजित करते हुए कुल 16 सब इंस्पेक्टर, सात हेड कांस्टेबल, 36 कांस्टेबल, छः महिला आरक्षी, एक महिला इंस्पेक्टर के अलावां घुड़सवार, फायर ब्रिगेड, गोताखोर, होमगार्ड एवं पीआरडी के अलावां एक प्लाटून, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। मेला कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों की आमद मेले में शुरू हो गई है जो देर शाम तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के मुताबिक और पुलिस कर्मी बढ़ाए जा सकते हैं। क्षेत्राधिकारी आलापुर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग दर्जनभर स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे संपूर्ण मेले की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के अलावां चोर उचक्कों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।
18 हजार लोगो को लगा हेपेटाइटिस-बी का टीका
अम्बेडकरनगर। अरूणिमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभियान के तहत गुरूवार को जलालपुर तहत क्षेत्र के छः सरकारी अस्पताल में लगभग 18 हजार लोगों को हेपेटाइटिस-बी का पहला एवं दूसरा टीका लगाया गया। इससे पहले भी इन्ही केन्द्रो पर दो बार प्रथम चरण का टीका लगाया गया था। अब गुरूवार को दूसरे चरण का टीका लगा।
गौरतलब है कि पद्म श्री अरूणिमा सिन्हा द्वारा जलालपुर तहसील को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में गोंद लिये जाने की घोषणा करने के बादसे ही उनके फाउंडेशन द्वारा लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हेपेटाइटिस-बी से मुक्ति दिलाने के लिए निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। गत जुलाई माह से ही लगातार यह अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अनवरत चला आ रहा है। इसी क्रम में गुरूवारको सीएचसी नगपुर महिला अस्पताल जलालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमपुर कर्बला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालीपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमरूआ में संघन टीकाकरण अभियान चला। पद्म श्री अरूणिमा सिन्हा का संदेश सभी केन्द्र पर प्रसारित करते हुए लोगों को बताया गया कि यह टीका फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क लगाया जायेगा। इससे पहले सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर सुबह से ही महिलाओं व पुरूषों की भारी भीड़ जुटी रही। आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी केन्द्रो पर पांच-पांच काउंटर बनाये गये थे। टीएन पीजी कालेज टाण्डा की एनसीसी टीम ने भी अधिकांश केन्द्रो पर अपना प्रभावी योगदान दिया। अपरान्ह चार बजे तक चले शिविर में लगभग 11 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। शिविर को सफल बनाने के लिए राज्य कार्यवाहक राहुल सिन्हा, जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय के अलावां नागपुर सीएससी प्रभारी डा0 अतीक आलम, महिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, धमरूअ में बड़ेपुर हरीश सिंह, शिवकुमार तिवारी, मालीपुर में डा0 आरपी यादव बड़ेपुर में डा0 पन्नालाल व फाउंडेशन के सदस्य में मुन्ना गौड़, रिन्कू श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, श्याम कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रविश्याम पटेल आदि के नेतृत्व में अभियान सफलता पूर्वक निपटा।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago