Categories: Crime

सपा सरकार के गुंडा,माफिया व् जंगलराज एवं केंद्र के बीजेपी के वायदा-खिलाफी का पर्दाफाश हेतु बसपा की जनसभा

संजय ठाकुर
मऊ ;कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम प्रधान सुभम तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सपा सरकार में बढ़ रही गुंडागर्दी व भजपा के झूठे वादे का पर्दाफाश करने के लिए किया गया है आज नोट बन्दी से परेशान लोग पुरे दिन लाइन में लगे है और कब पुलिस के लाठी का निशाना बन जाये कोई नही जानता इस नोट बन्दी से कौन सा काला धन मिलने वाला है।
दिलीप ने कहा कि भजपा ने झूठे वादे करके को जनता को छला है सपा की सरकार तो आप लोग खुद देख रहे है हर तरफ दंगा हो रहा है *वक्त के धार को देखकर आधार बदलना चाहिए* 2017 का चुनाव आ रहा साथियो आप लोग बसपा की सरकार बनाइये मैं आप लोगो से अनुरोध कर रहा हु हाथी का बटन दबाकर बहन जी की सरकार बनाइए।
जैराम भारती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है बहन जी का नारा है *सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नारा दिया है*बहन जी ने अपने परिवार के किसी आदमी को राजनीती में नही उतारा बसपा के सरकार में हर गरीब को महामाया आवास दिया ।
मण्डल कोआर्डिनेटर फैज आलम ने कहा कि मैं अपने समाज के लोगो से ये कहना चाहता हु की जज्बात में आकर गलतिया कर देते है उसका अहसास 5 वर्ष तक होता है 2012 में सपा की सरकार बनी तो लोगो ने उम्मीद किया था कि बहुत ही अच्छा काम होगा लेकिन 2013 से लेकर 14 या 2015 तक मुसलमानो पे अत्याचार हुआ अगर मुजफरनगर की बात करू तो नौजवानों के सीने पे गोलिया चलाई गई तंजीर अहमद डीएसपी के सीने पे गोलिया चलाई गई उसकी बीबी को बिधवा बना दिया गया क्या कसूर था उसका हम लोग देखते है तो पता चलता है कि कोई गुंडा दिखाई नही देता है बड़ा गुंडा तो सपा का मंत्री था जो डीएसपी के सीने पे गोलिया चलाया था 1952 से लेकर 1995 तक तमाम सरकार बनी लेकिन किसी ने छात्रों को वजीफा नही दिया लेकिन जब बसपा की सरकार बनी तो बहन जी वजीफा देना चालू किया बहन जी ने मुसलमान भाइयो के बेटी के सादी में जो गरीबी रेखा से नीचे है उनको 20000 रुपया अनुदान देने का काम किया तीन तलाक का मामला जब उठा तो किसी ने आवाज नही उठाया बहन जी ने आवाज उठाया कि ये नरेंद्र मोदी ये हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का नही है कि जो मर्जी वो करोगे सम्बिधान बाबा साहब ने लिखा है यहा सबको खुल कर जीने का हक है जब मुजफरनगर में ढंगे हो रहा था लोग मर रहे थे तब मुलायम सिंह सैफई में बैठ कर नाच देख रहे थे ये समाजवादी पार्टी भी इसका क्या बात करू एक तरफ शिवपाल की कैची चल रही है एक तरफ आजम खान की कैची एक तरफ अखिलेश की कैची चल रही है इस लिए मैं आप लोगो से अनुरोध करता हु की अगर प्रदेश से गुंडाराज जंगलराज हटाना चाहते है तो 2017 की चुनाव में उमेश चन्द पाण्डेय को निशान हाथी का बटन दबाकर बहन जी की सरकार बनाए *दलित मुसलमान करो बिचार कब तक सहोगे अत्याचार*कांशी राम ने नारा दिया था
जोन कोआर्डिनेटर भीम राजभर ने कहा कि आज भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है मैं मोदी से पूछना चाहता की हरिनारायण सांसद राजभर है तो उनको क्यों नही कोई मंत्री पद दिया इस लिए की वो राजभर है इस लिए नही पद मिला इस लिए मैं कहना चाहता हु उठो मेरे बहुजन समाज के लोगो जब उत्तर प्रदेश नीला झंडा लगाएगा तो कौन रोक पायेगा बहन जी को सरकार बनाने से आज तो हर जगह लाइन लगाना पड़ता है आज कोई देश और सरहद की सुरक्षा कर सकता है तो सिर्फ बहन मायावती ही है जो गुंडों माफियावो के खिलाफ लड़ सकती है आज सपा में साढ़े चार मुख्यमंत्री है बाप का बेटा से नही बनता चाचा का भतीजा से नही बनता पतिं का पत्नी से नही बनता पूरा सपा बिखर गई है नथ्थुपुर बिधान सभा में बसपा तीसरी बार जितने जा रही है इसे कोई रोक नही सकता ।
बिधायक उमेश चन्द पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सम्बिधान के रचयिता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चरणों में पूण्य अर्पित करता हु कहा कि मैं आप सब का शुक्र गुजार हु की सुबह 11 बजे से 5 घण्टा तक हमे सुनने के लिए बैठे है 2007 में आप लोगो ने जिताया 2012 में बहुत परेशानियां आयी फिर भी आप लोगो ने मुझे जिताया उम्मीद करता हु की तीसरी बार भी आप लोग मुझे जिताएंगे सपा सरकार बेरोजगार नौजवानों को छलने का काम किया एक बहुरूपिया गुजरात से चल कर आया और पूरे हिंदुस्तान के लोगो को तरह तरह के सपने दिखाकर मुर्ख बना गया
मुख्य अतिथि भीम राजभर, मण्डल कोआर्डिनेटर फैज आलम, जैराम भारती, गुफरान, राजेश मौर्या, विनय तिवारी चन्द्र,शेखर,रमेश चन्द, अनिल कुमार गौतम, अशोक कुमार गौतम, श्रीराम कनौजिया, सद्दाम,अकरम गुड्डू ,आनंद सोनी आदि अध्यक्षता उमेश चन्द पांडेय (बिधायक 353 बिधान सभा मधुबन) ने किया।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

29 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

33 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago