Categories: Crime

आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर , असहाय लोगों को बाटी गयीं साईकिल व ट्राइ साईकिलें

नूर आलम वारसी
बहराइच : कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच में आयोजित जन कल्याण शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सैनिक कल्याण श्री बंशीधर बौद्ध ने अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजना के तहत 242, सामान्य वर्ग के 100, अल्पसंख्यक समुदाय के 185 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री बौद्ध ने समाजवादी पेंशन योजना के नवीन चयनित 300 लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री बौद्ध ने कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत 08 विकलांग व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल व 01 लाभार्थी को व्हील चेयर तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित साईकिल वितरण योजना के तहत चयनित 427 श्रमिकों को साईकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, समाजसेवी एवं सपाकार्यकत्री श्रीमती निशा शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यादवेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी व श्रम प्रर्वतन अधिकारी एके दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

17 mins ago

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

16 hours ago