कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मुफ्त शिक्षा, मुफ्त दवाई, किसानों को मुफ्त सिंचाई आदि सरकार दे रही है। वृद्घा पैंशन तीन सौ से चार सौ, छात्रवृति एक समान,बेटी की शादी के लिए दस से बीस हजार, वरिष्ठ नागरिकों को दवा सुरक्षा, रिटायर्ड शिक्षकों को आन लाइन पेंशन, प्रधानों के लिए 50 हजार की जगह दो लाख, प्रधानों का मानदेय बढ़वाने का कार्य मैंने मुख्यमंत्री जी से लागू करवाया। किसान दुर्घटना बीमा एक से बढ़ाकर पांच लाख, दुर्घटना में अंग भंग होने पर एक लाख, पांच लाख मजदूरों को साईकिल मुख्यमंत्री ने दिया। इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, राणा प्रताप सिंह, लल्लन यादव बैसाखी, हरेन्द्र सिंह, बिहारी पाण्डेय, जितेन्द्र यादव, सुशील सिंह, नरेन्द्र सिंह, राणा प्रताप यादव दाढी, गजेन्द्र सिंह, अभय शंकर पाण्डेय,अजय सिंह, हीरालाल वर्मा, डॉ. एसबी यादव, अभय सिंह, फेकू उपाध्याय, मनोज सिंह, शमसूल, डॉ. शिव शंकर पाण्डेय, भानु सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अध्यक्षता अनिरूद्घ सिंह तथा संचालन हैप्पी पाण्डेय ने किया। इससे पहले मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग से पचरूखा देवी मन्दिर तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग पेवर्स ब्लाक का लोकार्पण किया।