गाज़ियाबाद । आईपील की तर्ज पर अब डासना कारागार में बंदियों के लिए जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल) की शुरुआत की जाएगी। यह कार्यक्रम बंदियों के मानसिक सुधार व शारीरिक चुस्ती के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बंदियों में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए जेल प्रशासन द्वारा डासना जेल में जेपीएल की शुरूआत की जा रही है। जेपीएल की शुरुआत की जाएगी।
इसके लिए आइपीएल की टीमों के नाम पर बंदियों की 12 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में 180 बंदी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह मैच जेल परिसर में बने ग्राउंड में ही कराए जाएंगे। आज से टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट मैचों की शुरूआत कर दी जाएगी।
जेल प्रशासन के अनुसार यह लीग सात दिन तक चलेगी। हालांकि फाइनल मैच की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि मौसम के हिसाब से फाइनल का दिन निर्धारित किया जाएगा। बैरकों के आधार पर टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 15 बंदियों को रखा गया है। बंदियों को ही अंपायर, कमंटेटर, स्कोरर व फील्ड मैन बनाया गया है। लीग की समाप्ति पर टीमों को पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा। इस नए तरह के अनुभव को लेकर कारागार के बंदियों में काफी उत्साह है।