कानपुर शहर गैस में धड़ल्ले से फल फूल रहा है गैस की रिफलिंग का कारोबार अधिकारी मौन जनता परेशान है कानपुर शहर मे चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों का कारोबार रिफलरो के दम पर वितरक अधाधुधं कमाई मे जुटे है.
कई ऐजेन्सी संचालक हाकरो के जरिये खुद ही गैस रिफिलिंग की दुकाने चलवा रहे है वितरको और रिफलरो की मिलीभगत से हो रहे इस खेल मे कई लोग जख्मी तो कई अपनी जान भी गवाह चुके है शहर मे खुलेआम मौत का समान बेचा जा रहा है ये घरेलू गैस सिलेंडर नही घर रखा बम है दुकानो पर ये सिलेंडर बिकने वाले पांच किलो के गैस सिलेंडर जानलेवा है ये सिलेंडर मेरठ गाजियाबाद की छोटी छोटी अवैध फैक्ट्रीयो मे बनाये जाते है इनमे गैस का ज्यादा भराव होने से ये गैस सिलेंडर फट भी सकता है हर रोज शहर मे लाखो रुपए की गैस की रिफिलिंग कानपुर शहर मे की जाती है जिसमे उधोग नगरी मे मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक स्कूली छात्र लोग बड़ा गैस सिलेंडर ना होने के कारण ये सभी गैर छोटे सिलेंडर पर अपना खाना बनाते है
छोटे गैस सिलेंडरों में गैस 120 से 160 रुपए किलो के हिसाब से भरी जा रही है अवैध गैस दरअसल, शहर के कई गैस चूल्हा दुकान सचालक अपनी अपनी दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। ये लोग घरेलू गैस सिलेंडरों से निकालकर दो लीटर तथा पांच लीटर के सिलेंडरों में भरकर गैस बेचते हैं। शहर विकास छोटे छोटे इलाको पर सुबह से शाम तक खुलेआम गैस का व्यापार होता है। घरेलू गैस सिलेंडरों से कानपुर शहर के ईन इलाको मे धड़ल्ले से फल फूल रहा है गैस का काला कारोबार ग्वालटोली, किदवई नगर, बाबूपुरवा, अजीतगंज कालोनी, सुजातगंज। इनके जैसे कानपुर के कितने शहर मे गैस सिलेंडरो मे भरी जा रही है मौत की गैस।