Categories: Crime

अंबेडकरनगर – एक्का दुक्का एटीएम ही उगल रहे नोट

बैंक खुलने से पहले लग जाती है लम्बी कतारें
दोपहर होते होते बैंकों में खत्म हो जाता है कैश

अनंत कुशवाहा
अंबेडकरनगर। सुबह 10 बजे बैंक खुलते ही जिले के सभी बैंको शाखाओं पर धाता धारकों की लम्बी कतारें लगने लगी। कुछ देर बाद कई बैंक शाखाओं के सामने लम्बी कतारे समाप्त हो गयी। जिसका कारण खाता धारकों से पूछा गया तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब हम अपना पैसा लेने के लिए बैंक शाखा के अंदर गये तो बैंक कर्मियों ने कहा कि कैश नहीं है। और कुछ उम्मीद भी नहीं है कि शाम तक कैश आ जायेगा। वहीं जिले के कुछ बैंक शाखाओं ने बीते कई दिनों से खाता धारकों को पैसे नहीं दे पा रहे है। खाता धारकों की मुश्किले बढती जा रही है। एटीएम मशीन का हाहल भी बेहाल है। जिले के इक्का दुक्का मशीन के अलावा अन्य एटीएम मशीनों के चलने से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जो एटीएम मशीन चल रही है वे दोपहर तक जबाब दे देते है। एटीएम मशीन के बहार लम्बी कतार में खडे हुए कुछ लोगों को निराश होकर वापस लौटना पडता है। तमाम बैंक शाखाओं में पैसा तो जमा हो रहा है लेकिन जब खाता धाराकों को अपना ही पैसा निकलना पडता है तो बैंक शाखा उन्हें निराश करके वापस लौटा देती है। ऐसे में हो रही इस भारी समस्या से लोगों को काफी मुश्किले उठानी पड रही है। जहां एक तरफ सहालग का मौसम दूसरी तरफ ठण्ड के मौसम में इस कदर लोग अपना काम चला रहै कि ये वे ही समझ सकते है। कई खाता धारकों ने बताया कि जब तक 500 रूपये के नये नोट बाजारों में आ नहीं जाते और हमें बैंक शाखा पहुचने पर पैसे मिल नहीं जाते तब तक यह समस्या बनी रहेगी। आखिकार हम उस दिन का भी इंतजार कर रहे है कि ये मुश्किले कब तक खत्म होगी। गौर तलब है कि सरकार की घोषणा के अनुरूप 500 व 1000 के नोट बंद किये जाने से लोगों को काफी मुश्किले उठानी पडी तीन हफ्ते बीते जाने के बाद भी अभी तक जिले के सभी बैंक शाखाओं पर कैश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिकांश शाखाओं में कैश के अभाव में खाता धारकों को पैसा न मिल पाने से निराश होकर वापस लौटना पड रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

गृह मंत्रालय ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक हेतु जगह आवंटित होगी’

आफताब फारुकी डेस्क: गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक…

27 mins ago

बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन सकता है, तो मनमोहन सिंह का क्यों नही’

तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…

1 hour ago

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…

2 hours ago

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

2 hours ago