फारुख हुसैन /पलिया कलां (खीरी)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में आयोजित अटेवा के आन्दोलन को कुचलने के लिए हुए लाठीचार्ज में शहीद हुए अटेवियन्स स्वर्गीय डॉ रामाशीष को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बी.आर.सी. पलिया में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने श्री राजेश मिश्र जी अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई।
सभा में उपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार के इस कुकृत्य की भर्त्सना व निन्दा की। ब्लॉक संयोजक कौशल प्रजापति ने कहा कि यदि सरकार को अपनी करनी पर जरा भी शर्म है तो तुरंत पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए जिसके लिए हमारे एक साथी अपने प्राणों की आहुति दी है।निहत्थे आन्दोलनकारियों पर लाठीचार्ज सरकार की कायरता को दर्शाता है। आन्दोलन में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से विक्रमदत्त वर्मा कौशल प्रजापति,विजय मौर्य देवानंद पाण्डेय अरूणेश यादव अरुण अवस्थी राजेश सिंह नीरज गुप्ता दिनेश वर्मा जय जय राम शुक्ला देवेंद्र यादव त्रिभुवन रवींद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।