इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने 2 दिसम्बर को जयपुर नगर निगम द्वारा जारी किये जा रहे यू डी टैक्स के बकायादारों को नोटिस दिए जाने के खिलाफ महापौर निर्मल नाहटा के घर ढोल बजा कर विरोध जताया।पार्टी के प्रदेश महामंत्री तथा कार्यक्रम संयोजक मिर्जा पप्पू बेग ने बताया कि पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता अल सुबह महापौर के घर जुलूस के रूप में पहुँचे और उन्होंने ढोल बजाते हुए जोरदार नारे बाजी की।
प्रदर्शन में शामिल पार्टी नेता डॉ सुधांशु ने कहा की जीरो विकास, जीरो सफाई और जीरो सुविधा देने वाली एजेंसी द्वारा टैक्स मांगना सिर्फ चौथ वसूली की श्रेणी में आता है। जब जनता विकास और सफाई की बात करती है तो ये लोग नजर नहीं आते किन्तु धमकी देते है कि टैक्स नहीं दोगे तो निगम आपके घर ढोल बजाएगी । निगम बेहाल शहर के एक लाख नागरिको के मेहनत की कमाई से बनाये घरो की कुर्की की तैयारी कर रही है। पहले इन्हें बताना चाहिए की विगत 5 साल में जमा किये टैक्स को इन्होंने कैसे खुर्द बुर्द किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल ने नगरीय विकास विभाग को नगरीय विनाश विभाग की संज्ञा देता हुए कहा है कि 40 फुट और 60 फुट रोड पर किसी भी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान को नियमित करने की कोशिश नगरीय व्यवस्था को ध्वस्त कर देगी। दुनिया को नगर सभ्यता देने वाला देश भारत और 300 साल पहले बने दुनिया के पहले नियोजित जयपुर नगर के भीतर बैठ कर कुछ लोग नियोजन को ही अंगूठा दिखा रहे है।
पार्टी के अन्य नेता डॉ तन्मय ने कहा की यह एक तानाशाही पूर्ण फैसला है एवम जनता इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने शहरी क्षेत्रो में यू डी टैक्स और सीवेरज टैक्स समाप्त करने की मांग करते हुए बताया की पीपल्स ग्रीन पार्टी के कार्यकर्त्ता अब जनता के सहयोग से जयपुर नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियो के घर जाकर इनको भी ढोल नगाड़े बजा कर जगायेगी और बताएगी की जब विकास नहीं किया तो अब टैक्स भी नहीं मांगना चाहिये।