लखीमपुर (खीरी) देश भर मे 500 व 1000 रूपये के नोट बन्द होने से आमजन को कई कठिनाईयों से गुजरना पड रहा है । बडे नोटो के बन्द हो जाने से छोटे नोट एक सौ व पचास के नोट तो मानो किस्मत वालो को ही मिल रहे है । घंटो लाईन लगाने के बाद भी जब एटीएम मशीन तक पहुंचते है तो मशीन से मात्र दो-दो हजार के नोट निकल रहे है । जिसको अगर किसी दुकान पर ले जाया जाये तो दुकानदार फुटकर देने से पहले ही मना कर दे रहे है ।
फिर भी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन मे है मगर एक और बढती अफवाहो की वजह से देश भर मे लोगों को परेशान कर दिया है कि नकली है यह दस के सिक्के , हां हम बात कर रहे है छोटे पैसो की यानी 10 के सिक्के की । जानकारी के मुताबिक पूरे लखीमपुर जिले में जिन लोगो के पास दस रूपये का सिक्का है मानो अब वह व्यक्ति चाय भी नहीं पी सकता क्योंकी नजदीकी दुकानदार इसे लेने से साफ मना कर दे रहे है । कई लोगों का कहना है की दस रूपये के जिस सिक्के पर दस चिन्ह (तिल्ली) के निशान है और जिस पर (र)बना हो वह सिक्का ही असली है और जिस सिक्के पर उससे ज्यादा यानी पन्द्रह तिल्ली के निशान हो वह नकली है । जिले के अधिकतर दुकानदार ऐसा कोई भी सिक्का लेने से इंकार कर दे रहे है ।
अफवाहों के इस दौर से पुलिस प्रशासन भी जान कर अंजान बनी हुई है न वह लोगों को समझा रही है न दोषी दुकानदारों पर कार्यवाही कर रही है और न ही कोई अखबार हो या चैनल इस बात की कोई खबर चलाना नहीं चाहता आखिर क्यूँ?यह समझ से पर है फिलहाल इस अफवाह को दुर करना बहुत ही जरूरी है जिससे गरीब अपने इन बचे रूपयों से कुछ खरीददारी कर सकें और जहाँ तक यह भी पता चला है कि बैंक भी अब यह सिक्के लेने से इनकार कर रहें हैं ।