अम्बेडकरनगर। एनएच 232 से प्रभावित किसानों को कम रेट से मुआवजा दिये जाने के संबंध में शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख नंद कुमार तिवारी राना ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टेªट परिसर में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रमुख राना ने बताया कि अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 प्रस्तावित जिसका निर्माण कार्य कृषको की भूमि का अधिग्रहण करके कराया जा रहा है। अधिग्रहण की गयी जमीनों का मुआवजा बगैर भुगतान किये तथा कम दर से सक्षम प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी एनएच 232 व कार्यदायी संस्था द्वारा जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है। जबकि नगरीय क्षेत्र में बिक्री दर का दो गुना व ग्रामीण क्षेत्रों में चार गुना सरकारी शासनादेश के अनुसार देने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी लेकिन किसानों को आज तक उपरोक्त शासनादेश के अनुसार भुगतान नहीं किया गया जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। यदि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त मांगे नहीं मानी गयी तो शिवसेना, बजरंग दल, कृषक व आम जनमानस के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित, अधिकारी, शासन व प्रशासन की होगी।