Categories: Crime

अखिलेश के पक्ष में उठी अनबर अली की मांग।

इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-पार्टी मुखिया द्वारा अखिलेश यादव को बाहर किये जाने से आहत नगर इकाई के पदाधिकारियों ने सामूहिक तौर पर अपने इस्तीफे लिख कर एक सुर मे क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में अनबर अली की मागं की।

नगर के प्रमुख बाजार बिरियागंज स्थित नुसरत खाॅ के संस्थान पर समाजवादी पार्टी की जनपद सहित नगर इकाईयों के पदाधिकारियों ने एक सुर में पार्टी द्वारा अखिलेश यादव को निकाले जाने पर अपना बिरोध जताया और और सामूहिक स्तीफे लिख कर पार्टी हाईकमान को भेजे। ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पार्टी से बाहर किऐ जाने की खबर पर जिा अध्यक्ष तनबीर खाॅ ने पद से अपना इस्तीफा देकर मुख्यालय की ओर कूच किया। इसी क्रम में 133 बिधान सभा तिलहर क्षेत्र की जिम्मेदार निभा रहे पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने एकत्र होकर जहाॅ एक ओर अखिलेश यादव के प़क्ष में एक सुर मिलाते हुये अपने पदो से सामूहिक स्तीफे लिखे तो वहीं अनबर अली को 133 तिलहर बिधान सभा से प्रत्याशी के रूप में मांग की। पार्टी के जिला महासचिव रविन्द्र सिंह की मौजूदगी में अध्यक्ष तनबीर खाॅ के नेतृत्व के नाम पर तमाम पदाधिकारियों ने पार्टी मुखिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सामूहिक स्तीफा देने वाले समस्त पदाधिकारी मांग कर रहे थे कि पार्टी से भ्रस्टो को निकालना चाहिये था परन्तु अखिलेश को निकाल कर अच्छा नही किया, हम अखिलेश यादव के साथ और तनबीर खाॅ के नेतृत्व में अखिलेश जी के कदम से कदम मिला कर उन्हे मजबूत करेगे।ं वहीं सभी ने यक सुर में मागं की 133 तिलहर बिधान सभा से अनबर अली को प्रत्याशी बना कर टिकिट दिया जाये क्यूंकि हम सब अनबर अली के साथ मिल कर पार्टी के लिये लगातार मेहन कर रहे हैं और क्षेत्र अनबर अली पर निगाहे टिकाये बैठा था परन्तु पार्टी ने अनबर अली के साथ भी अच्छा नही किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रविन्द्र सिंह यादव की मौजूदगी में गया सिंह जिलासचिव, जिलाउपाध्यक्ष युवजन सभा के धनपाल सिंह यादव, यवनज सभा के जिलासचिव उस्मान खाॅ, महासचिव बिधान सभा के0पी0 सिहं,शब्बीर अंसारी, मशकूर खाॅ, शकील, लड्डन अंसारी, सुख सागर, हस्सान खाॅ, कमलेश यादव, मो0 रजा, अशोक वर्मा, मुन्ने शाह, मो0 उमर अंसारी, रेहान अंसारी, विजेन्द्र सिंह,चन्द्र शेखर यादव, मो0 सलीम अंसारी, हनीफ बेग रिजबान अली, विश्वानथ यादव,मिर्जा आसिफ बेग, मो0 राशिद खाॅ तनबीर खाॅ, बल्ले, अनिरूध सिंह यादव, राजेश रस्तोगीकमलेश यादव सिधौली ब्लाक सहित सैकड़ो पाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago