Categories: Crime

कही ये लव सेक्स और मर्डर है, प्रेमी लेकर पंहुचा संदिग्ध परिस्थिति में मृत प्रेमिका को अस्पताल.

आफताब फारुकी
इलाहाबाद। नगर के सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली युवती को संदिघ्ध परिस्थिति में मृत हालत में लेकर उसका प्रेमी बेली अस्पताल पहुंचाया। जहा चिकित्सकों की सूचना पर सक्रिय हुई कर्नलगंज पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर प्रेमी को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि नौकरी व शादी का का झांसा देकर प्रेमी दो वर्ष से युवती से यौन शोषण करता रहा और मंगलवार की शाम दोनों में हुए विवाद के बाद उसकी संदिग्ध हालत में मृत तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में मिली है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी और पारिवारिक आरोपों के आधार पर बताया जा रहा है की मूलतः मिर्जापुर जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के निवासी राजू (परिवर्तित नाम) अपनी पत्नी एवं पांच बेटियों के साथ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे कालोनी कोरल क्लब के समीप किराये का कमरा लेकर रहता है। जीवन यापन के लिए वहीं पास में पान की दुकान लगता है। बताया जा रहा है कि उसकी सबसे बड़ी बेटी सपना (परिवर्तित नाम) आयु 23 वर्ष इंटर की परीक्षा पास करने के बाद शहर में स्थित किसी ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी। इस दौरान उसका कर्नलगंज थाना क्षेत्र के राजीव  नगर सलोरी निवासी शनि उर्फ प्रताप सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह से सम्पर्क हो गया। दोनों के प्यार परवान चढ़ गये और लगभग दो वर्ष से इस प्रेम कहानी चल रही थी। मंगलवार को लगभग तीन बजे वह अपनी मां को बताकर निकली की ब्यूटी पार्लर जा रही हूॅं। इसके बाद क्या हुआ वह कहा थी, यह जानकारी किसी को नहीं है। मंगलवार की शाम लगभग छह बजे उसकी माँ के मोबाइल पर फोन आया कि आप की बेटी की मौत तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में हो गयी है। हालांकि इस बीच चिकित्सक की सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और मृतिका को भर्ती कराने वाले युवक शनि उर्फ प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर थाने चली गई है। उधर मृतका के परिजनों को पता चला तो वह बदहवास हालत में पहले बेली अस्पताल पहुंचे और उसके बाद कर्नलगंज थाने गये। जहां मृतका की मां व उसके पिता ने आरोप लगाया कि दो वर्ष से नौकरी व शादी का झांसा देकर प्रभात सिंह शारीरिक शोषण कर रहा था। जब मेरी बेटी ने शादी का दबाव लगाया तो विवाद बढ़ गया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए बुधवार की सुबह भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव का बीडियो ग्राफी एवं तीन चिकित्सको की टीम द्वारा अन्त्य परीक्षण किया गया। जिसमें उसकी मौत का राज खुला जिसमें उसका गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस कहना है कि पिता की तहरीर के मुताबिक जांच की जा  रही है। अन्त्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

26 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago