चरवाहों को दबंगों ने दौडा दौडा कर पीटा,तीन महिलाओ सहित चार घायल।
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव फरैरा में राजस्थान के चरवाहों की गाय खेत में घुसने को लेकर दबंगों ने तीन चरवाह महिला सहित एक व्यक्ति को डण्डो से दौड दौडाकर पीटा पिटाई चारों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान से हरबर्ष चारवाह अपनी गायों के झुण्डों को लेकर चराने आते है।
राजस्थान से जिला कोटा के कलमकुआ से अपनी गायों के झुन्ड को लेकर चराने आये।चरवाह गुरुवार को अपनी गायों को गांव फरैरा के पास चरा रहे थे।तभी अचानक उनकी गाय गांव के निवासी राम लक्षिन के खेत में घुस गई और फसल को खाने लगी।जिससे आग बबूला होकर रामलछिन ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर चरवाहों को डण्डो से दौडा दौडाकर पीटा।जिसमें चरवाह श्यामलाल,जमुनाबाई,मथुराबाई,परमादेवी गम्भीर रूप से घायल हो गए कन्ट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सभी की गम्भीर हालत को लेकर डाक्टरों ने आगरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही पुलिस ने घायलों की तहरीर लेकर आरोपियों को पकडने के लिए दबिश शुरू कर दी है।
घंटों लाइन लगने के कारण वृद्ध हुआ, बेहोश इलाज के दौरान मौत।
आगरा-पिनाहट ।ग्रामीणों की बैकों में कैश के लिए लाइन खत्म होने का नाम नही लेरही है। एक वृदध को कैश के लिए लाइन में तब तक लगा रहा जब तक उसकी सॉसे नही थम गयी। बैंक कर्मियों की लापरवाही से इन वयोवृदध व्यक्तियों को अभद्रता भी सहन करनी पडती है जबकि इनके लिए अलग से लाइन लगाने का प्रावधान है। किर भी यहॉ कोई सुनने वाला नही है। मामला पिनाहट के अरनोटा रोड स्थित बैंक का है। बुधवार को मौहल्ला मार निवासी करीब 65 वर्षीय रामकिशन पुत्र भवानी सिंह रिटायर्ड सिंचाई कर्मी थे। अपनी पेशन निकालने के लिए लाइन में लगे थे। कई घंटों लाइन में लगने के बाद अचानक तबियत बिगड गयी और कैश मिलने से पहले ही उन्है हॉसपीटल ले जाया गया। जहॉ उनकी मौत हो गयी। कैश की चाह में दम तोडने वाले रामकिशन के घर में कोहराम मच गया है। उनका कहना है कि उनकी तबियत खराब रहती थी। जिसका जिक्र भी उन्हौने बैंक पर किया था लेकिन किसी ने नही सुनी।
तहसील प्रशासन ने बॉटे गरीबों को कम्बल।
आगरा-बाह । क्षेत्र के गॉव पिढौरा में गरीब असहाय लोगों को तहसील प्रशासन द्वारा सर्दी से राहत के लिए कम्बल बॉटे गये। ग्राम प्रधान कुशमा देवी और लेखपाल बृज मोहन शर्मा के नेतृत्व में दस गरीब असहायों को कम्बल बॉटे गये।
पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाक अभियान।
आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र में थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुुश लगाने के लिए क्षेत्र में अभियान से खलबली मच गयी है ।दो दिन में करीब एक दर्जन जगहों पर थाना पुलिस ने छापेमारी की है जिसमें अभी तक करीब आधा दर्जन ढिकानों से अवैध शराब के पउऐ बरामद किये गये है। गुरूवार को भी दो अलग अलग जगहों से चम्बल घाट से चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश ब्रान्ड के 23 पउआ हरी सिंह पुत्र नेकराम निवासी नगला दलेल , वहीं दूसरी जगह राजाखेडा रोड पर मुखबिर की सूचना पर जगदीश पुत्र मौजीराम निवासी धन्नापुरा सेरब से 25 पउऐ राजस्थान मार्का बरामद किए थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह का कहना है कि पिनाहट में राजस्थान और मध्य प्रदेश में सस्ती शराब होने के कारण बॉर्डर से यहॉ के लोग अवैध शराब खपाते है। जिनके खिलाक अभियान चलाया गया है।
शिकायत पर राशन डीलर के रजिस्टर जब्त।
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के करकौली गॉव में दो राशन डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायत की थी। राशन डीलरों की मनमानी राशन न देने की शिकायत पर नायब तहसीलदार बाह बलिराम गुप्ता गुरूवार को करकौली पहुचे और दोनों राशन डीलरों के पूछताछ के बाद रजिस्टर जब्त कर लिये। नायब तहसीलदार बाह का कहना है कि दोनों राशन डीलरों के रजिस्टर चेक किये जा रहे है अगर शिकायत सही पायी गयी तो इनके खिलाक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।