समाजवादी पार्टी के घटनाक्रम से उदास रहे सपाई
दो सूचियो को लेकर उहा-पोह में रहे कार्यकर्ता
बसखारी, अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की राजनीति मे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट समाजवादी पार्टी के लिस्ट के विपरीत जारी होते ही समाजवादी पार्टी में मचा घमासान दंगल पार्ट दो के रूप में शुरू हो गया है। जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम में उपजे विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी से मुख्यमत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल को छः साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जिसका प्रभाव जिले के टांडा विधानसभा की सीट पर भी देखने को मिल रहा है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जारी पहली लिस्ट में जहां मौजूदा विधायक के खेमे में उदासी छाई रही वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लिस्ट में प्रत्याशी के रुप मे अजीमुलहक पहलवान मौजूदा विधायक का नाम होने से पहलवान के खेमे में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वही नए राजनीतिक घटनाक्रम में दोनों ही खेमो में उदासी छाई हुई है। वही सपा में मचे घमासान का प्रभाव विरोधी पार्टियों पर भी दिखाई पड़ने लगा है। आशंका जताई जा रही है कि सपा में मचे घमासान पर अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो अखिलेश यादव कांग्रेस और आरएलडी के साथ मिलकर चुनावी गठबंधन के साथ आगामी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे जिसका सीधा नुकसान बहुजन समाज पार्टी को हो सकता है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की जातिगत रैलियो एवं बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कान्फ्रेस पर नजर डाले तो साफ पता चलता है कि बसपा की नजर अपने परंपरागत वोटों के साथ मुस्लिम वोटो के सहारे उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना है और अगर कहीं अखिलेश यादव कांग्रेस और आरएलडी व अन्य किसी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी समर में उतरने करने का फैसला करते है तो मुस्लिम वोटों का बिखराव संभव है। जिसका सीधा सीधा फायदा भाजपा को होता दिखाई पड़ रहा है। और भारतीय जनता पार्टी भी नहीं चाहेगी कि समाजवादी पार्टी कमजोर हो और उसके मुकाबले कोई एक सशक्त पार्टी चुनाव मैदान में हो, भाजपा का उत्तर प्रदेश की सत्ता में पहुंचने के लिए मुस्लिम वोटों का विखराव जरूरी है, तो वहीं बसपा अपने परंपरागत वोटों के सहारे मुस्लिम वोटों के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने का ख्याब सजा रही है, जिसके लिए समाजवादी पार्टी का कमजोर होना बसपा के लिए जरूरी है तो सपा मे अभी तक सबसे बड़ी चुनौती परिवार व पार्टी में मचे घमासान को शांत करने की है। वही सपा के क्षेत्रीय नेताओं का दावा है कि जल्द ही पार्टी में सब कुछ ठीक हो जाएगा और पार्टी एक होकर चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश की सत्ता पर पुनःकाबिज होगी। सभी पार्टी के क्षेत्रीय नेता अपनी अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में पहुंचाने का दावा कर रहे हैं।अभी फिलहाल चुनाव की अधिसूचना जारी होना बाकी है, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की भी संभावना प्रबल हो चुकी है अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा फिलहाल ये भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है।
मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षामित्रो का अनिश्चितकालीन धरना जारी
अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन को भी जारी रहा। धरने में असमायोजित शिक्षामित्रों के साथ-साथ समायोजित शिक्षामित्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। असमायोजित शिक्षामित्रों के मानदेय को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर चल रहे बेमियादी धरने का नेतृत्व तीसरे दिन भी जिला प्रभारी/ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने एवं संचालन शिक्षामित्र हिमांशु यादव ने कहा कि मानदेय वृद्धि तक धरना जिला मुख्यालय पर चलता रहेगा। धरने को संबोधित कर रहे जिला संरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि धरने में जनपद के समस्त शिक्षामित्र प्रतिभाग कर बल प्रदान करें, यदि सरकार मांगो को अविलम्ब पूरा नहीं करती तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। धरने के संबोधन में जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगो को समय रहते पूरा करके मानदेय नहीं बढ़ाती तो हम आगे भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। धरने का संचालन कर रहे हिमांशु भूषण तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही हमारी मांग को पूरा करते हुए मानदेय बढ़ाने का कार्य करेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश भर में चल रहे प्रदर्शन/भूख हड़ताल चलते रहेंगे। धरने को मुलायम यादव, चन्द्रप्रकाश, अमित सिंह, आदित्य सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, प्रदीप दूवे, चन्द्रभान पांडेय, मोसीर खान, सौरभ, सर्वेश, विजय शंकर, अभिषेक तिवारी आदि ने संबोधित किया। धरने के संबोधन में जिलाध्यक्ष रामचन्दर मौर्य ने कहा कि मांगे पूरी होने तक धरना निरंतर चलता रहेगा। धरने में कमलावती, प्रदीप मौर्या, मनीष मिश्रा, सुशीला यादव, अन्जू गुप्ता, सुमन दूवे, आदित्य, प्रत्यूष द्विवेदी, आदित्य सिंह, चन्द्रकांत, रूप किशोर, दिलीप पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, पूनम यादव, सुमन, आरती यादव, मंगेश वर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
युवा सपाईयो ने फूंका शिवपाल का पुतला
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का निष्कासन किये जाने के उपरांत जिले में भी युवा सपाईयो का आक्रोश सड़क पर आ गया। सपा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता रवि पटेल के नेतृत्व मे लोहिया भवन के सामने टाण्डा मार्ग पर शिवपाल यादव का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया। रवि पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव का निष्कासन युवा सपाई कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रहे व वर्तमान में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद उसैद सिद्दीकी ने भी अखिलेश के साथ रहने का फैसला किया। इसके पूर्व युवा सपा नेता जंगबहादुर यादव के नेतृत्व मंे भी सपाईयो ने टाण्डा में जोरदार प्रदर्शन किया था।
नोट बंदी के 50 दिन पूरे, फिर भी जनता परेशान: सिराज
अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के 50 दिन पूरे होने के बावजूद भी जनता परेशान है। बैंको में भारी भीड उमड़ी रहती है। एटीएम मशीनों से भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उक्त बाते जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांगे्रस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने कहा। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी। सभी सीटो पर अपने प्रत्याशियो व कार्यकर्ताओं की मजबूती से चुनाव में विजय हासिल करेगी। जनता सपा, बसपा व भाजपा को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत में लायेगी। जिले में मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश कोआर्डिनेटर को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कोआर्डिनेटर सै0 खुर्शीद, मोहम्मद नायाब, रामकुमार पाल, अमित जायसवाल, डा0 विजय शंकर तिवारी, गुलाम रसूल छोटू, अनीष खां आदि कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद रहे।
तूफान तो थमा, अब जिले में घमासान की आसार
आसान नहीं है सपा में कलह को रोक पाना
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में उठे तूफान का अंत प्रदेश स्तर पर भले ही हो गया हो लेकिन असली घमासान अब जिले में देखने को मिलेगा। पार्टी स्तर पर हुए समझौते में नये सिरे से सूची जारी होने की बात कहीं गयी है। ऐसे में यह निश्चित है कि जिले में एक-एक सीट पर घोषित दो-दो प्रत्याशी अब टिकट के लिए भरपूर जोर आजमाईश करेंगे। टिकट न मिलने की दशा में आंतरिक विरोध को भी बढ़ावा मिल सकता है।
गौरतलब है कि कटेहरी व अकबरपुर विधानसभा सीट को छोडकर जिले की अन्य तीनो विधानसभा सीटो पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियो का ऐलान किया गया था। आलापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा मुखिया ने बलिराम को प्रत्याशी घोषित किया जबकि अखिलेश यादव ने विधायक भीम प्रसाद सोनकर को ही फिर से प्रत्याशी बनाया। इसी प्रकार जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व घोषित प्रत्याशी सुभाष राय के समानान्तर मुख्यमंत्री ने विद्यावती राजभर को प्रत्याशी घोषित कर दिया। यहीं हाल टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। सपा नेतृत्व ने जहां हाजी इफ्तेखार अंसारी को प्रत्याशी बनाया वहीं अखिलेश यादव ने विधायक अजीमुलहक पहलवान पर ही दांव लगाया। सपा नेतृत्व व मुख्यमंत्री दोनो ने अकबरपुर से मंत्री राममूर्ति वर्मा व कटेहरी से मंत्री शंखलाल मांझी का नाम अपनी-अपनी सूची में शामिल किया। साफ है कि इन दो विधानसभा क्षेत्रो को छोड अन्य तीनोे विधानसभा क्षेत्रो में पार्टी को प्रत्याशी चयन में फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा। पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी भी अपना टिकट बरकरार रखने के लिए भर सक प्रयास करेंगे वहीं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रत्याशी भी टिकट के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। ऐसे में सर्वमान्य रास्ता निकालना सपा नेतृत्व के लिए आसान नहीं होगा।
सपा की बूथ समीक्षा बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी अकबरपुर विधानसभा की सेक्टर अहेथा की बूथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद ने किया। कार्यकर्ता बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव मोहम्मद सन्नू ने किया।
कार्यकर्ता बैठक में संबोधित करते हुए कैलाशनाथ निषाद ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा0 राममनोहर लोहिया की विचार धारा थी कि किसान, मजदूर छात्र, नौजवान पारी के लिए ऐसी योजना बनायी जाये, जिसमें छात्रों की शिक्षा मुफ्त हो, किसानों को प्रथम वरीयता दी जाये। साधन सम्पन्न किया जाये, मजदूरो को उनकी सुविधा जनक कार्य दिया जाये। रोटी, कपड़ा, मकान की अच्छी व्यवस्था सरकारी खर्च से दिया जाये, गरीबों को सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त हो। ग्राम पंचायतो को शहरो के तर्ज पर ग्रामीणांचलो में बिजली, पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। राजनीति में भी सड़को, अच्छी छवि के लोगों का चयन होना चाहिए। युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाज के उन सभी कार्यों को जनता के बीच पारदर्शिता देकर समाज के हर तबके को विकास की तरफ लेकर चलने की कोशिश कर रहे है। समाजवादी पार्टी में भी अच्छी छवि के लोगों को रखना चाहते है जैसा कि डा0 राममनोहर लोहिया कहा करते थे। दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि जाति धर्म के लोगों का सम्मान करते हुए अकबरपुर का चैमुखी विकास करने में लगे है। सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभ दिलाने का कार्य करने में प्रयासरत है। बैठक में कलाम मोहम्मद खान, चन्द्रिका यादव, विधानचन्द्र चैधरी, राजेश यादव, हिमांशु यादव, सफीक खान, मोहम्मद आकिब प्रधान अहेथा, रामअचल मौर्या, सौरभ श्रीवास्तव, योगेन्दर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद नदीम खान, अमर बहादुर यादव, जितेन्द्र, देवेन्द्र यादव, श्याम बहादुर, राजितराम निषाद, सच्चे यादव पूर्व प्रधान, काले पांडेय, महावीर निषाद, अशोक निषाद, सुरेन्द्र निषाद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खेल से होता है मनुष्य का चैमुखी विकास: सुनील
फैजाबाद ने गाजीपुर को हराया
मालीपुर, अम्बेडकरनगर। खेल से मनुष्य का नैतिक, शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक अर्थात सर्वांगीण, चैमुखी विकास होता है। साथ-साथ आपसी सौहार्द, सहयोग की भावना भी पनपती है। खेल से हमारा स्वास्थ्य उत्तम होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत को समान रूप से ग्रहण करना चाहिए। मोतीलाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान पर शनिवार को प्रारंभ हुआ।
राज्य स्तरीय क्रिकेट मेला के उद्घाटन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील मिश्र ने खिलाड़ियो, आयोजन समिति एवं दर्शको को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। इसके पूर्व मैदान पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि का राज्य स्तरीय क्रिकेट मेला के संरक्षक सुभाष यादव प्रधान, अध्यक्ष क्रिकेट मेला आशुतोष मिश्र, प्रमोद यादव, अश्वनी यादव, विवेक मिश्र, लालधारी यादव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत फीता काटकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मेला का विधिवत उद्घाटन शुभारंभ किया। फैजाबाद और गाजीपुर के बीच में उद्घाटन मैच खेला गया। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरो में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये जिसमें शनि 36 रन और वीरेन्द्र 26 और हिमांशु ने 15 रन की पारी खेली। गाजीपुर की तरफ से अबुजैद ने तीन विकेट, नासिर, माज-एक, माज-दो ने दो-दो विकेट लिए। 89 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की पूरी टीम 79 पर ढेर हो गयी। गाजीपुर को नौ रनो से हार का सामना करना पड़ा। सूर्यनाथ यादव और दिलीप यादव ने निर्णायक आशाराम त्यागी ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रामपियारे यादव, अरूण, डा0 अंशुमान मिश्र, सत्यनारायण यादव, मंगल मिश्र, सिद्धार्थ मिश्र, रामहित यादव, रमेश शर्मा, शकील अहमद आदि के साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
भाजपा में टिकटो को लेकर कवायद अंतिम दौर में
मकर सक्रांति के बाद हो सकता है नामो का ऐलान
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी में टिकटो को घोषित करने की कवायद तेज हो गयी है। पार्टी सूत्रो की माने तो लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों से संभावित प्रत्याशियो के नाम तय हो गये है। संभावना है कि मकर सक्रांति के बाद भाजपा कभी भी अपने उम्मीदवारो का ऐलान कर सकती है। इन परिस्थितियों में टिकट की दावेदारी में जुटे अधिकांश नेता लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने से नहीं चूक रहे है। मौजूदा समय में किसी भी अन्य दल की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी में टिकट चाहने वालो की कतार सबसे लम्बी देखी जा रही है। जिले की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रो में पार्टी नेताओं द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किये गये है। पार्टी के युवा सम्मेलन व परिवर्तन रैली के समापन अवसर पर भी इन नेताओं ने पूरी ताकत लगाकर भीड़ लाने का प्रयास किया था। उम्मीदवारो की सबसे ज्यादा संख्या कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से बतायी जाती है जिसका आंकडा लगभग चार दर्जन तक पहुंच चुका है।
टिकट के लिए पार्टी में जिन संभावित नामो पर मंथन चल रहा है उनमें कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में अवधेश द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पांडेय तथा राणा रणधीर सिंह के नाम प्रमुख बताये जा रहे है। इसी प्रकार अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में चन्द्र प्रकाश वर्मा, रघुनंदन राजभर व रामचन्दर उपाध्याय के नामो पर पार्टी नेता विचार कर रहे है। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र से संजू देवी का नाम सर्वाधिक मजबूती से लिया जा रहा है। पार्टी सूत्रो की माने तो जिले में संजू देवी एक ऐसी उम्मीदवार है जिनका टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है। हालांकि टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में विशाल वर्मा की दावेदारी भी कमजोर करके नहीं आकी जा सकती। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक त्रिवेणीराम की पुत्रवधू अनीता कमल का नाम उम्मीदवार के तौर पर प्रमुखता से लिया जा रहा है। इसके अलावां रामप्रकाश गौतम, अभिषेक कन्नौजिया भी टिकट के दौड में है। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र भासपा के साथ समझौते में जाने की प्रबल संभावना है। यदि वहां से दावेदारो के नाम देखे जाये तो राजेश सिंह व डा0 रजनीश सिंह का नाम पार्टी नेतृत्व में चर्चा का केन्द्र है। कुल मिलाकर भाजपा नेतृत्व अब चुनिंदा नामो मे से ही प्रत्याशी का चयन करने की अंतिम प्रक्रिया में है। देखना है कि टिकट की दावेदारी पर किसका अधिकार जमता है।
जीजीआईसी विद्यालयो में शिक्षको में फेरबदल
रामनगर, अम्बेडकरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आलापुर तहसील क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में शुक्रवार को व्यापक फेरबदल किया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तेन्दुवाई कला में तैनात रही कार्यवाहक प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय को पदोन्नति के बाद श्रीमती सुमित्रा देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर का प्रधानाचार्या बनाया गया है। आलापुर में तैनात रहे प्रधानाचार्या विद्यावती को अहिरौली रानी मऊ भेजा गया है विद्यावती अहिरौली रानी मऊ की प्रधानाचार्या होंगी वही तेन्दुवाई कला में वरिष्ठ अध्यापिका आशा यादव को कार्यवाहक प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है शुक्रवार को ही श्रीमती सुमित्रा देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर में प्रधानाचार्य अनुपमा उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रधानाचार्या ने कहा कि बेहतर से बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम कर विद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति की तरफ ले जाया जाएगा।
चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत
भीटी, अम्बेडकरनगर। चोरों के बढते आतंक से थाना भीटी क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों काफी भयभीत हैं ध् थाने पर दिये गये प्रार्थना पत्र मे ग्राम बासूपुर बनियानी निवासी हरीश कुमार मिश्र ने बताया है कि बीती रात चोरों ने अढनपुर प्राइमरी पाठशाला के बगल इनके रिस्तेदार जानकी प्रसाद दूबे के मकान के शटर का ताला काटकर घर मे रखा सामान उठा ले गये कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी उन्हे नहीं है क्योंकि रिस्तेदार बाहर सपरिवार रहते हैं ध् दूसरी घटना अढनपुर के ही लल्लू तिवारी की भैंस को चोर खोलकर ले जा रहे थे आहट होने पर घर के लोग जाग गये हल्ला गुहार होने पर चोर भैंस को छोड़कर भाग खड़े हुये निरीक्षक देबी चरन गुप्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांचकर कार्यवाही की जायेगी।
सपा सरकार में अपराधियो का बोल बाला
नोट बंदी पर जनता भाजपा के खिलाफ
बसपा की सरकार बनना तय
बसखारी, अम्बेडकरनगर। प्रदेश में सपा की सरकार मे गुंडाराज, भ्रष्टाचार व केन्द्र सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादे व नोट बन्दी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार में लूट खसोट और अपराधियों का बोलबाला है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखा कर केंद्र मे बैठी मोदी सरकार ने प्रदेश की जनता कों ठगने का काम किया है। यहां पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि आने वाले 2017 के विधानसभा के चुनाव में आलापुर विधानसभा से 50 हजार वोटों से त्रिभुवन दत्त को विजई बनाकर उत्तर प्रदेश की सत्ता में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बनना तय है।
उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने बसपा द्वारा आयोजित सपा सरकार के गुंडाराज, माफिया राज व जंगलराज तथा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में भाजपा की सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आलापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत नें सपा और भाजपा सहित कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार में गुंडाराज और माफिया राज कायम है तो वही केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार नोट बंदी का फैसला कर गरीब तबके को ठगने का काम किया है। आलापुर विधानसभा ही नहीं पूरे जिले कि पांच सीटों के साथ पूरे प्रदेश में करीब 300 सीटें जीतकर बहुजन समाज पार्टी बहन जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार 2017 में बनाने जा रही है। कार्यक्रम को तारिक जमाल सिद्दीकी, सागर प्रजापति, अबूजर फारूकी, जिंपस राजमन भारती, बृजेश मोर्य, रामचंद्र वर्मा मनोज जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त आदि वरिष्ठ बसपा नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर गुड्डू यादनं संजय शर्मा जयप्रकाश मौर्य किस कुमार पांडे अनिल एहसान सिद्दीकी मदनमोहन मिश्र सहित काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता वह जनसमूह मौजूद रहे। संचालन जिला प्रभारी रामप्यारे निषाद ने किया।
सीएमओ ने बैठक कर मातृ मृत्यु दर में कमी लाने का दिया निर्देश
अम्बेडकरनगर। शनिवार को अपरान्ह दो बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ मृत्युु की जनपद स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा/आडिट बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी। बैठक में डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 सालिकराम पासवान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरसीएच, डा0 ओमप्रकाश गुप्ता, उपप्रमुख चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी, डा0 अशोक कुमार गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 अजय कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 एसबी सिंह कटेहरी, डा0 मार्कंडेय बसखारी, डा0 एपी सिंह भीटी, डा0 सुभाष चन्द अकबरपुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समीक्षा/आडिट में जनपद में 15-49 वर्ष तक की प्रत्येक महिला मृत्यु की शत-प्रतिशत सूचना उपलब्ध कराये जाने तथा सूचना देने वाली आशा को मिलने वाली दो सौ रूपये प्रति केस की दर से प्रोत्साहन धनराशि का समय से भुगतान करने, घटित मातृ मृत्यु की गठित कमेटी द्वारा आडिट कराकर भविष्य में होने वाली मातृ मृत्यु दर में कमी लाने आदि पर विस्तार से समीक्षा की गयी है।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहा हर्षोल्लास का माहौल
विभिन्न स्थानों पर की गयी थी भव्य सजावट
अम्बेडकरनगर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। लोग नया वर्ष अपने-अपने हिसाब से मनाने की तैयारी में लगे देखे गये। जिला मुख्यालय पर फूल व बुके की दुकाने एक दिन पहले से ही पूरी तरह सज चुकी थी। वहीं विभिन्न गिफ्ट कार्नरो पर भी लोगों को गिफ्ट खरीदते देखा गया।
नववर्ष के एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य छोटी बड़ी बाजारो में लोगों की चहल-पहल देखी जा रही थी। इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, पालीटेक्निक कालेज इसके अलावां संस्थाओं में नववर्ष मनाने की तैयारियां जोरो से चल रही थी। कहीं पर केक काटकर नववर्ष मनाने की तैयारी थी तो कहीं पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर नये वर्ष को मनाने की तैयारी की जा रही थी। जिला मुख्यालय के कुछ होटलो में भी नया वर्ष मनाने के लिए लोगों द्वारा बुकिंग पहले से ही करा ली गयी थी। वहां पर कमरो को बेहतरीन ढंग से सजाया भी गया था। वहीं शनिवार को नया वर्ष के एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर फूल और बुके खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी। लोग अपनी-अपनी पंसद का सामान लेने में मशगूल देखे गये। इसके अलावां विभिन्न गिफ्ट कार्नरो की दुकानो पर लोगों की भीड़ लगी रही। फूल व बुके एवं गिफ्ट कार्नर की दुकानों पर सबसे ज्यादा संख्या युवतियांे व महिलाओं की देखी गयी। इसके अलावां जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगाकर नया वर्ष मनाने के लिए भव्य सजावट भी की गयी थी। यहीं नहीं, लोगों ने शाम से ही अपने चहेतो को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना शुरू कर दिया था।
संक्षेप-
1. वारंटी गिरफ्तार
भीटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भीटी के पमोली गांव के निवासी हरिशंतर पांडे पुत्र राम नरायन के घर से सन् 1998 मे बम बरामद हुआ था उस समय पुलिस ने मुल्जिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जनपद न्यायालय फैजाबाद मे मुकदमा चल रहा है कई पेशी से न्यायालय मे उपस्थित न होने के कारण गैर जमानती वारंट था पुलिस ने आज सुबह अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
2. अंतिम प्रकाशन तिथि में बदलाव
अम्बेडकरनगर। भारत निर्वाचन आयोग ने बीते एक नवम्बर की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर-प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नियमावलियो के पुनरीक्षण के लिए पूर्व निर्धारित अंतिम प्रकाशन की तिथि 12 जनवरी को परिवर्तित करते हुए सात जनवरी कर दी गयी है। यह जानकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गयी है।