निघासन क्षेत्र में इन दिनों दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि वो अपनी मन चाही जगहों पे अपना तम्बू गाड़ के शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते है। बताते चले की निघासन क्षेत्र के गाँव झंडी में जहाँ दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि पंचायत की जगहों, पुरानी पुलिस चौकी, बच्चों के खेलने के मैदान व भारतीय संचार निगम की एक बिल्डिंग में अपना कब्जा जमाये हुए है इन सब चीजों को देख गाँव के युवा वर्ग ने इस चीज पर एतराज भी किया
यहाँ तक गाँव में ही रहने वाले आशीष कश्यप एडवोकेट ने इस पर आवाज उठाते हुए जनसूचना अधिकार 2005 के अंतर्गत सूचनाएं भी मांगी थी मगर उनकी इस आवाज को न तो किसी ने सुना न ही किसी ने कुछ मायने दिया और उनकी आवाज को दबा दिया गया।
लगभग दस वर्ष पहले झंडी गाँव में पुलिस चौकी हुआ करती थी जो अब झंडी चौराहे पे स्थापित है जिस दिन से पुलिस चाकी गाँव से झंडी चौराहा आयी उसी दिन से पुरानी पुलिस चौकी पे दबंगों की नजरें गन्दी होने लगी थी और आज उस पुरानी पुलिस चौकी की एक एक ईंट दबंगों ने गायब कर दी और गाँव में पंचायत की जगहों पे कब्जा कर अपना अपना तम्बू गाड़ दिया बच्चों के खेलने का मैदान जहाँ जिला स्तरीय खेल भी होते रहे है इस खेल मैदान में लगभग 3 साल पहले पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसके मुख्यातिथि तत्काल जिलाधिकारी गौरव दयाल ने फीता काट कर उस टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया था उसके बाद दबंगों की गन्दी नजर इस तरह से इस खेल मैदान पे पड़ी की उसकी अधिक से अधिक जगह अपने कब्जे में कर उस खेल मैदान को बस नाम मात्र का ही खेल मैदान रक्खा जिसकी वजह से वहाँ बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है गाँव के कुछ लोगों ने अधिकारियों व नेताओ से दबंगों के द्वारा मनमानी जगह पर किये जा रहे कब्जों को रोकने के लिए न्याय की गुहार लगाई मगर उनकी इस गुहार को शासन प्रशासन ने सुनकर अनसुना कर दिया।