अन्जनी राय/बलिया
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के सांवापार ग्राम पंचायत के मिठनुआं गांव में रजवतिया देवी (85) पत्नी स्व. पुनेश्वर यादव की हत्या करके घर के अंदर रखे बोरों के पीछे छिपा दिया गया था जिसे एक फोन कॉल पर सूचना मिलने के बाद बरामद किया गया। सूचना मिलने पर सीओ रसड़ा श्रीराम, एसओजी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजनाथ यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसकी जांच चल रही है बहुत जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
आसपास और उसके परिजनों से पूछे जाने पर बताया गया कि मृतका के घर शुक्रवार की दोपहर को कोई अज्ञात युवक आया और बुआ बुआ कहकर उसे अपने साथ लेकर चला गया। जाते जाते युवक ने अपना एक मोबाइल नंबर (9616391479) मृतका के पट्टीदार के महिलाओं को दे दिया और कहा कि अगर कोई आवश्यकता हो तो इस नंबर पर बात कर लेना। मृतका के घरवालों को जब जानकारी हुई तो वह उक्त नंबर पर फोन मिलाने लगा लेकिन फोन आफ बता रहा था। वृद्घा की काफी खोजबीन हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अचानक रविवार को उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लग गया तो उधर से एक महिला ने फोन उठाकर बताया कि फोन सिकंदरपुर लगा है और फोन काट दिया गया। घर के लोग परेशान हो गए। इसी बीच सोमवार की सुबह पाँच बजकर बयालीस मिनट पर उसी नंबर से गांव के ही दिनेश यादव पुत्र तूफानी यादव की मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि बुढिया का शव घर के अंदर जो बोरे रखे हुए हैं उसके पीछे रखा गया है जाकर निकाल लो। आसपास के लोग जब वहां देखा तो देखकर स्तब्ध रह गए।
बताते चलें कि मृतका की केवल दो लडकियां हैं जिनमें बङी लङकी मराछी देवी की शादी उभांव थाना क्षेत्र के बसहियां गांव में रामजीत से और छोटी लङकी शकुंतला देवी की शादी पहाङपुर घोसी मऊ में किशुन यादव के साथ हुई है। घर पर मृतका के पति के दो भतीजे हैं जिनमें महेंद्र यादव बंबई रहते हैं और देवेन्द्र यादव घर पर रहते हैं।