मऊ : फतहपुर मण्डाव विकास खण्ड क्षेत्र के मर्यादपुर मे मण्डी समिति द्वारा लगभग आंठ करोड की लागत से बनने वाले आंठ किमी सीसी रोड मे मानक के प्रतिकूल सामग्री प्रयोग होने पर दर्जनो ग्रामीणो ने शुक्रवार को कार्य रूकवाते हुए मामले के बावत जिलाधिकारी को सूचना दिये जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसीलदार मधुबन हो रहे निर्माण मे प्रयुक्त सामग्री का सैम्पल लेते हुए जांच के लिए भेज दिया गौरतलब है कि वर्ष 2016-17 मे मर्यादपुर जनेश्वर मिश्र गांव मे चयनित हुआ है
यहां नाली रास्ता शौचालय आदि आवश्यक विकास कारी योजनाओ को सत प्रतिसत धरातलीय स्तर पर मूर्त रूप देना है इसी कडी मे गांव मे मण्डी समिति द्वारा 8 करोड की लागत से बनने वाले सीसी रोड मे घटिया मटेरियल प्रयोग हो रहा था जिसे ग्रामीणो ने रूकवाते हुए जिलाधिकारी को सूचना दिये मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी निखिल चन्द शुक्ल ने तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्त को जांच करने का निर्देश दिया तदुपरान्त तहसीलदार मौके पर पहुंच कर मटेरियल का सैम्पलिग लेते हुए जांच हेतु भेज दिया ग्रामीणो का आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा चतुर्थ श्रेणी के ईट व आंठ एक मे मसाले का प्रयोग किया जा रहा है इस बावत तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्त ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन मे प्रयोग हो रहे सामग्री का सैम्पलिंग लेते हुए जांच हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।