Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

चाकू के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार

मऊ : थाना सरायलखंसी थानाध्यक्ष आनंद प्रताप शुक्ल गुरुवार को अपने हमराहियों के साथ बकवल मोड़ की तरफ पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे कि उनको मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। उन्होंने गाड़ी रोक कर उस युवक को बुलाया तो वह भागने लगा इस पर हमराहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में उक्त युवक ने खुद को गाजीपुर जनपद के मुक्तिपुरा का निवासी सादिक अली बताया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

जीएसटी नियमो के तहत 31 तक करा ले पंजीकरण

मऊ : जीएसटी जागरुकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन वाणिज्य कर कार्यालय में गुरुवार को किया गया। इसमें व्यापारियों को प्रोजेक्टर के जरिए विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी और व्यवस्थागत जानकारी दी गई। साथ ही सबको 31 दिसंबर तक अपने-अपने फर्म व कंपनियों का जीएसटी नियमों के तहत आनलाइन पंजीकरण कराने की हिदायत दी गई। साथ ही बताया गया कि उनके कार्यालय के तीनों खंडों में व्यापारियों के फर्मों व कंपनियों के प्रोविजनल आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है। उसे प्राप्त कर आवेदन करना अनिवार्य है।
उपस्थित व्यापारियों को डिप्टी कमिश्नर एके बनर्जी ने जीएसटी से संबंधित आनलाइन प्राविजनल आइडी के माध्यम से फार्म भरने की प्रक्रिया को समझाया और आनलाइन आवेदन के बारे में बिंदुवार जानकारियां दी।
कहा कि 31 दिसंबर तक अपने-अपने पंजीकरण जीएसटी के तहत आनलाइन कराने इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने लारवाही की दशा में व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होगा। जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से असिस्टेंट कमिशन प्रभारी वाणिज्य कर,डीपी सिंह, असिस्टेंट कमिशनर वाणिज्यकर खंड दो, अभिषेक सिंह व वाणिज्य कर अधिकारी खंड दो प्रशांत कुमार व अधिवक्ता व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

चोरी के सामान के साथ तीन लोग गिरफ्तार

मऊ : अमिला में तीन दिन पूर्व हुई दो चोरियो का घोसी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश करने के साथ ही चोरी के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात पुलिस को यह कामयाबी मिली।
रविवार की रात अमिला बाजार निवासी नरेंद्र राय के मकान का ताला तोड़कर गेहूं एवं अन्य सामान चुरा लिया गया। मंगलवार की रात चोरों ने एक बार फिर अमिला नगर पंचायत की बैटरियां चुरा ली। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। कोतवाल राजकुमार सिंह स्वयं चौकी प्रभारी एके दुबे संग अमिला बाजार में गश्त प्रारंभ कर दिया। परिणाम यह कि बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में तीन युवक दिखे। शक के आधार पूछताछ की गई तो इनके पास से दो बैटरी एवं निशानदेही पर कुल सात बोरों में लगभग दो कुंतल गेहूं बरामद किया गया। तीनों ने नगर पंचायत से बैटरी एवं नरेंद्र राय के घर से गेहूं चुराए जाने का तथ्य स्वीकार किया। पुलिस ने पूर्व से दर्ज मुकदमा के आधार पर गुरुवार को इनका चालान कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago