संजय कुमार
मऊ : पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर सोमवार को जनपद में पुलिस की कुल 30 टीमों द्वारा 74 विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 141 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 965 लीटर लहन व 22 भठ्ठियो को नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बीतें दिनों अवैध शराब ब्रिकी पर रोक लगाने व अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को दिया गया था। निर्देश पर जनपद में इन पर नकेल कसने पर तीसरे बार वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। थाना घोसी पुलिस द्वारा गठित 02 टीमों द्वारा 09 स्थानों पर दबिश देकर 400 लहन नष्ट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 02 टीमों द्वारा 05 स्थानों पर दबिश देकर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर, 05 भठ्ठियों को नष्ट किया गया, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा 03 टीमों द्वारा 04 स्थानों पर दबिश देकर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा 02 टीमों द्वारा 06 स्थानों पर दबिश देकर 400 लीटर लहन नष्ट कर 10 भठ्ठियों को नष्ट किया गया।
थाना रानीपुर पुलिस द्वारा 03 टीम द्वारा 07 स्थानों पर दबिश देकर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 व्यक्ति गिरफ्तार, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा 02 टीमों द्वारा 07 स्थानों पर दबिश देकर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा 03 टीम द्वारा 07 स्थानों पर दबिश दिया गया, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा 04 टीमों द्वारा 10 स्थानों पर दबिश देकर 15 लीटर लहन नष्ट किया गया, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 टीमो द्वारा 08 स्थानों पर दबिश दिया गया, जिसमें 55 लीटर शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा 03 टीमो द्वारा 03 स्थानों पर दबिश देकर 150 लीटर लहन नष्ट किया गया, थाना मधुबन पुलिस द्वारा 03 टीमों द्वारा 08 स्थानों पर दबिश देकर 31 लीटर अवैध शराब बरामद कर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।