Categories: Crime

मोदी सरकार धन्ना सेठो की सरकार, गरीब त्रस्त, मोदी मस्त – कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा

सपा नेता मो०इस्माईल राईन ने अपने दर्जनों समर्थको सहित सपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया  मो०इस्माईल को मंच पर राजेश मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण कराया
जावेद अंसारी
नोटबंदी के कुप्रभावों के खिलाफ कांग्रेस के सवाल-सत्याग्रह आन्दोलन के बारहवें दिन आज बेनियाबाग क्षेत्र में सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए, कांग्रेस उपाध्यक्ष वाराणसी के पुर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पीएम मोदी पर सिधा हमला बोलते हुए क्या कहा पीएम मोदी का हिटलर साही नोटबंदी का फैसला न कालेधन के खिलाफ रहा है और न तो कालेधन वालों के खिलाफ, वह तो केवल गरीबों और किसानों के खिलाफ फैसला साबित हुआ है, यही कारण है कि इस जनविरोधी फैसले के परिणामस्वरूप न कालाधन हाथ आया, सिर्फ गरीबों का खुन चुसा है, कालेधन वाले धन्ना सेठों को किसी परेशानी में देखा गया क्या आपने देखा नही देखा, लेकिन आम जनता जो परेशानी झेल रही है वो उसे नही भुला पाएंगे, आने वाले चुनाव में हिटलर साही फरमान को लेकर ही अपनी भणाष निकालेंगे, लगातार परेशान और मंदी के बोझ तले दबी नजर आ रही है जनता, ईलेक्ट्रानिक मीडिया को प्रधानमंत्री के बनारस कार्यक्रम मे जाने की अनुमति नही दिया जाना तानाशाही का परिणाम है, आज पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान मिडिया कर्मयो को क्यों रोका गया आप ही बताए क्यों मिडिया आज जहर हो गयी हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा देश की जनता के पाश के किसने पहुचाया मिडिया ने पहुंचाया, इस लिए जाने से रोका गया, क्योकि मीडिया कर्मी का पास होने के बाद भी अंदर जाने का आदेश नही था  ऐसा क्यो क्योकि जितने लोगो को पास बाटा गया था उनकी पहचान की गई थी  सबसे बड़ा सवाल यह है कि यही मीडिया मोदी को हमेशा हीरो बनाती थी,तो आखिर में बनारस की बीजेपी के अपने आप को मसीहा समझने वाले मीडिया से क्यों भाग रहे है क्योंकि यहां की मिडिया ईंमानदार रही कहीं उनकी पोल न खोल दे, मोदी सिर्फ बोलते है सुनते नही पत्रकारों के कवरेज से रोकना अपने उपर लगे आरोपों को जवाबदेही से बचाना है, कह सकते है नोट बंदी से नाकाम होने पर यह कदम उठाया गया है, वही दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र भेलूपुर कार्यालय पर दो दिनों से घरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियो ने दिया घमकी, कहा हट जाओ नहीं तो भेज दूँगा जेल, भेलुपूर थाना क्षेत्र के कबीर नगर मे मोदी के क़ाफ़िले पर  नवजवानों हमला बोलते हुए पर्चा फेंक विरोध जताया गया, पर्चा फेकने वाला आरटीआई कार्यकर्ता है, मोदी के दौरे से परेशान कबीर नगर कालोनी के वासी केबल का तार हटाया,काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जनता को, पीएम मोदी के 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आने व कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सौगात के रूप में देने से बनारस वासियों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, भाजपा कहती है, जिस तरह सपा-कांग्रेस का नुर चला गया ठीक उसी तरह पीएम मोदी के काफिले से जनता का नुर चला गया, मोदी के दौरे से परेशान कबीर नगर कालोनी के वासी जब टुटे जल पाईप, मोदी प्रशासन की ओर से नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर मरम्मत की भी इजाजत नही दी जा रही है,जिससे क्षेत्रिय नागरिकों में रोष व्यापत है, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी रात दिन के अंतर है, राहुल दिल से बात करते है और पीएम मोदी घमासान माफिया भाषण देते है, मोदी की नीति के चलते भारत में मंदी आ गई है अब कि सबसे बड़ी परेशानियों को कोई झेल रहा है, तो वो है गरीब बुनकर किसान आज कितने कारखाने बंद हो गये ये सब किसके राज में हुआ मोदी राज में, बहरहाल अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि सारा विपक्ष पाकिस्तानी आतंकी गिरोह की तरह काम कर रहा है तो यह आरोप उन्हें मजबूती के साथ संसद में रखना चाहिए था, लेकिन मोदी जी तो वहाँ बोलने से ही घबरा रहे है, कुल मिलाकर मोदी अपनी गल्ती को छिपाने के लिए गुस्से का इजहार करने लगे हैं, मोदी को संसद के बाहर इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं बनता, नोट बंदी का दर्द सह रहा है पूरा हिंदुस्तान जनता नोट बंदी से परेशान है और सरकार मस्त है, राजेश मिश्रा ने आगे कहा कि नोट बंदी ने देश को बर्बाद कर दिया है, मोदी ने किसानो से किये वादे को भी नहीं पूरा किया बल्कि उनके ऊपर नोट बंदी का कहर डाल दिया, धन्ना सेठों को फायदा देने वाली मोदी सरकार है, जनता त्रस्त है, मोदी सरकार मस्त है, आज बीएचयू गेट पर जब भड़क उठी जनता मोदी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन आन्दोलनरत में कई लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेसजन ने लगाया मोदी भ्रष्टाचार का नारा, कहा जितना भ्रष्टाचार काम हुआ है किसके राज में हुआ मोदी राज में, किसके पास कालाधन है ये सब मोदी जानते है, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहाकि नगदी के अभाव से अभी भी ग्रामीण इलाके बदहाली से जूझ रहे हैं।नगदी संकट ने किसान वर्ग को तबाह कर दिया है, अन्य वक्ताओं ने कहाकि रोज रोज नियमों के बदलाव सरकार की खीझ के नतीजे हैं क्योंकि सरकार के नोटबंदी के पीछे के सारे अनुमान पूरी तरह ध्वस्त हो गये।पहाड़ खोदकर चुहिया भी इस अभियान से सरकार के हाथ नहीं लगी।
सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी जी किया, स्वागत शैलेन्द्र सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन मुनिजिर हुसैन मंजू, ने दिया, कार्यक्रम के आयोजक विरेनद्र कपूर,अभिषेक नारायन सिंह एवं मुनाजिर हुसैन मन्जू जी रहे, संचालन अभिषेक नारायन सिंह ने किया, सत्याग्रह सभा को संबोधित करने वालों में शामिल थे कैलाश टण्डन,प्रो०सतीस राय,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,कमलाकर त्रिपाठी,गणेश शंकर पाण्डेय,पुनम कुण्डू,प्रमोद श्रीवास्तव,डा०जितेन्द्र सेठ,फसाहत हुसैन बाबु,हरीस मिश्रा,राम सुधार मिश्रा,शकील अहमद जादुगर,राकेश पाठक,राजेन्द्र तिवारी बबलु,महजबी अंसारी,अरशद हुसैन,संतोष सेठ,बबलु बिंद,फैसल खान,सलीम शाह,शुभम राय,प्रमोद वर्मा,विजय प्रकाश चतुर्वेदी,प्रमोद सोनकर,अशोक पाण्डेय,मुन्ने खान,मंगलेश सिंह,वी.सी.राय,मनोज वर्मा मनु,विजय देवल,महेन्द्र वर्मा,निलम त्रिपाठी,प्रभात वर्मा,इम्तियाज भाई,मिठाई लाल यादव,जे.पी.तिवारी,शिव जी सिंह,जन्त्रलेश्वर यादव,हाजी ओकास अंसारी,नुजहत सीमा,छोटे लाल साहनी,अफसर खान,सतीश कसेरा,रवि जयसवाल,गलरेज अहमद गुड्डू,चंचल शर्मा,विजय सिंह बागी,आशीष केसरी,सतीश जयसवाल,शिवपाल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
pnn24.in

View Comments

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago