Categories: Crime

जिला उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

संजय कुमार
मऊ : जिलाधिकारी निखिल चन्द शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में उद्योग बन्धुओ की बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। इसी क्रम में औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा मऊ की जरजर सड़क मरम्मत के सम्बन्ध में बताया गया कि बजट स्टूमेंट बन गया है जल्दी ही कार्य करा दिया जाएगा। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा,मऊ के स्वतंत्र विद्युत फीडर की लाइन के सम्बन्ध में, औद्योगिक क्षेत्र, ताजोपुर एवं औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा में उद्यमियो की मांग पर पुलिस गश्त सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक बढ़ाने के निर्देश नगर क्षेत्राधिकारी को दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र, ताजोपुर में खराब सड़कों की मरम्मत कराने के सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक को स्टूमेंट बनाकर मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के मेन्टीनेंस चार्ज को कम करने के प्रकरण में बताया गया कि जिलाधिकारी के तरफ से मुख्यालय पत्र प्रेषित किया गया। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में फायर हाईडेन्ट की व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया गया कि गोरखपुर या उनके प्रतिनिधि द्वारा बैठक में भाग न लेने पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक को पत्र लिखने के निर्देश दिये। विगत बैठक एजेण्डा पर समीक्षा की गयी, और इसके समाधान के लिए उद्योग बन्धुओं एवं सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर अवर अभियन्ता नगरपालिका विद्यासागर यादव, संजय सिंह सहित सभी उद्यमी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts